नाइट ड्यूटी पर निकले पुलिसकर्मी से मारपीट करते हुए की लूटपाट

0
पिंपरी। पोलिसनामा ऑनलाइन – नाइट ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिसकर्मी पर हमला करते हुए उसके साथ लूटपाट करने के बाद उसे सड़क किनारे रहे गड्ढे में फेंक दिए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब आलंदी के रासे गांव के पास यह वारदात हुई। इसमें इंद्रकुमार तुकाराम धोत्रे (30, निवासी आलंदी, पुणे) नामक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका एक निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है।
इस वारदात को लेकर चाकण पुलिस ने तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। चाकण थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याण पवार के अनुसार, धोत्रे नाइट शिफ्ट के लिए अपनी दोपहिया से आलंदी से चाकण की ओर आ रहे थे। आलंदी के घाट में तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर उनपर डंडे से हमला कर दिया। मारपीट करने के बाद उनकी जेब से चार हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन निकालकर उन्हें सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया। कुछ देर बाद यहां से गुजर रहे एक अन्य पुलिसकर्मी ने सड़क पर गिरी धोत्रे की दोपहिया देखी। शक होने पर उसने यहां वहां तलाश की तो गड्ढे में धोत्रे घायलावस्था में गिरे नजर आए। उस पुलिसकर्मी ने उन्हें बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इत्तला दी।
You might also like
Leave a comment