राष्ट्रवादी के बाद अब महापौर ने किया भक्ति-शक्ति उड़ानपुल का उदघाटन

0
पिंपरी। पुणे-मुंबई महामार्ग पर भक्ति-शक्ति चौक में बनाये गए उड़ानपुल का उदघाटन गुरुवार को महापौर ऊषा उर्फ माई ढोरे के हाथों किया गया। इस उदघाटन के बाद यह पुल यातायात के लिए खुला किया गया। इस पुल का उदघाटन उपमुख्यमंत्री अजीत कुमार के हाथों उदघाटन कराने को लेकर अड़ी रही राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से कल (बुधवार) को ही इस पुल का उदघाटन कर दिया गया। विकास परियोजनाओं के श्रेय को लेकर पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सत्तादल भाजपा और विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच जारी खींचातानी शहर के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
पिंपरी चिंचवड मनपा की ओर से निगड़ी के भक्ति- शक्ति चौक में उड़ानपुल, रोटरी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए पुणे- मुंबई हाइवे पर निगड़ी में ट्रैफिक डाइवर्ट की गई है। गत दो साल से इसका निर्माण जारी है, इसे पूरा होने में अभी और वक्त लगेगा। इसके पूरा होने के बाद इस चौक में ट्रैफिक की समस्या दूर हो सकेगी। अब तक इस चौक से गुजरते वक्त वाहनों को लंबा चक्कर काटना पड़ता था, जिससे इस पुल के निर्माण के बाद निजात मिल जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने तक पुल, जिसका निर्माण पूरा हो गया है, पर से यातायात शुरू करने की मांग की जा रही थी।
इस पृष्ठभूमि पर सत्तादल भाजपा द्वारा पुल के उदघाटन का नियोजन किया जा रहा था। यह उदघाटन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हाथों किया जाय, यह मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से की जा रही थी। मगर भाजपा इस मांग की अनदेखी करते हुए इसके उदघाटन की तैयारी में थी। इसके चलते राष्ट्रवादी की ओर से एक दिन पहले ही शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे के हाथों उड़ानपुल का उदघाटन कराया गया। आज भाजपा की ओर से नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक महापौर ऊषा ढोरे के हाथों पुल का उदघाटन कराया गया। इस मौके पर भोसरी विधानसभा के विधायक महेश लांडगे, उपमहापौर केशव घोलवे, सभागृह नेता नामदेव ढाके, स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे, कला, क्रिडा, साहित्य व सांस्कृतिक समिती सभापती उत्तम केंदले, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, निर्दलीय मोर्चा के गुटनेता कैलास बारणे, अ प्रभाग अध्यक्षा शर्मिला बाबर, ब प्रभाग अध्यक्ष सुरेश भोईर, नगरसदस्या सीमा सावले, आशा धायगुडे- शेंडगे, शैलजा मोरे, कमल घोलप, सुमन पवले, नगरसदस्य अमित गावडे आदि उपस्थित थे।
You might also like
Leave a comment