Pune Crime News | पुणे, पिंपरी और जिले के 12 जगहों पर सेंधमारी करने वाला गिरफ्तार, 5 लाख का माल जब्त

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड शहर और जिले में 10-12 जगहों पर सेंधमारी करने वाले को लोणी कालभोर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उससे फिलहाल लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में सेंधमारी के 4 मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने उसके पास से 4 लाख 97 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.(Pune Crime News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम राजकुमार ओंकारआप्पा आपचे (28, धंदा – मजदूरी, मूल नि. कोथळी, ता. उमरगा, जि. धाराशिव) है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में दर्ज सेंधमारी के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक गोरे और अन्य पुलिस कांस्टेबल आरोपी की तलाश कर रहे थे. पुलिस कांस्टेबल नितिन गायकवाड, पुलिस कांस्टेबल श्रीनाथ जाधव और पुलिस कांस्टेबल शैलेश कुदले को गुप्त मुखबिरों से मिली जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के जरिए जानकारी मिली कि सेंधमारी करने वाला आरोपी कवडीपाट टोलनाका परिसर में है. उसने हाफ शर्ट व काले रंग का पैंट पहना है. पुलिस ने प्राप्त जानकारी की पुष्टि करवाई.(Pune Crime News)

 

सीनियर्स के मार्गदर्शन में पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को कब्जे में लेकर लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन लेकर गए. उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुणे, पिंपरी और जिले में 10-12 जगहों पर सेंधमारी करने की बात कबूल की. लेकिन फिलहाल उसके पास से लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में सेंधमारी के 4 मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने उसके पास से 4 लाख 97 हजार रुपए कीमत का सोने के गहने जब्त किए है.(Pune Crime News)

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत देशमुख,
सहायक पुलिस आयुक्त अश्विनी राख के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी.एल. चव्हाण,
पुलिस निरीक्षक (क्राइम) सुभाष काले, पुलिस उपनिरीक्षक अमित गोरे, पुलिस कांस्टेबल सातपुते (बक्कल नं. 3871), गायकवाड, सायकर, बोरावके, जाधव, नागलोत, शिरगीरे, कुदळे, वीर, सोनवणे, महिला पुलिस कांस्टेबल विश्रांती फणसे की टीम ने की.

 

Web Title : Pune Crime News | Burglars arrested at 12 places in Pune, Pimpri and district, 5 lakh cash seized

 

You might also like
Leave a comment