Pune Pimpri Chinchwad Crime News | CA ने दी दोस्त को मारने की सुपारी, बांधकाम साईट पर दोस्त का गेम करने का प्लान पुलिस के कारण फेल; 3 पिस्तौल 40 कारतूस जब्त

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | जमीन की खरीदी-बिक्री के व्यवसाय को लेकर पार्टनर दोस्त की हत्या कराने के लिए महिला मित्र की मदद से एक शातिर अपराधी को 50 लाख रुपए की सुपारी देने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में पिंपरी चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक सीए है. उनके पास से 3 पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

इस मामले में पुलिस ने सीए विवेक नंदकिशोर लाहोटी (उम्र-42 नि. ए 1/2, एच.डी.एफ.सी. कॉलोनी, शाहुनगर, चिंचवड, पुणे), सुधीर अनिल परदेशी (उम्र-25 नि. साईधाम सोसायटी, केशवनगर, वडगांव, ता. मावल), शरद सालवी के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त स्वप्ना गोरे से मिली जानकारी के अनुसार, तलेगांव दाभाडे के किशोर आवारे की हत्या का बदला लेने के लिए रची गई हत्या की साजिश की जांच चल ही रही है. इसी दौरान डाका विरोधी टीम ने सोमाटणे फाटा में 3 जुलाई 2023 को अनिल परदेशी को 2 पिस्तौल और 16 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच डाका विरोधी टीम कर रही थी.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी सुधीर परदेशी ने अपने साथी शरद सालवी के जरिए मध्य प्रदेश से 3 देसी पिस्तौल और 40 कारतूस लाने की बात बताई. इनमें से एक पिस्तौल व 24 कारतूस सीए विवेक लाहोटी द्वारा खुद के पास रखे जाने की बात बताई. पुलिस ने लाहोटी को चिंचवड के घर से कब्जे में लेकर 1 पिस्तौल आणि 24 कारतूस जब्त किया है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

 

आरोपी सीए का जमीन खरीदने बेचने का कारोबार

आरोपी सुधीर परदेशी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज है. उसका और सीए लाहोटी कैसे और क्यो दोस्ती हुई, उसने सीए के पास पिस्तौल क्यों रखी. इसे लेकर पुलिस को संदेह हुआ. इसलिए पुलिस ने दोनों आरोपियों से पुलिस कस्टडी के दौरान सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान सीए विवेक लाहोटी ने बताया कि जमीन खरीद बिक्री के व्यवसाय का पार्टनर राजू माली (नि. सोमाटणे फाटा, मावल) की हत्या करने के लिए 50 लाख की सुपारी सुपारी दी है.

मध्य प्रदेश से लाया पिस्तौल

सीए विवेक लाहोटी का जमीन खरीद-बिक्री का व्यवसाय है. राजू माली (नि. सोमाटणे फाटा, मावल) उसका व्यवसायिक पार्टनर है. राजू माली के साथ हुए लेनदेन में गलतफहमी में लाहोटी ने अपनी महिला मित्र के जरिए राजू को मारने की सुपारी परदेशी को दी. इस काम के लिए परदेशी और सालवी ने मध्य प्रदेश से पिस्तौल और कारतूस लाया.

 

सातारा के बांधकाम साईट पर मारने का प्लान

राजू माली हर शनिवार व रविवार को सातारा जिले में अपने बांधकाम साईट का दौरा कर वही रुक जाते थे. यह बात समझ में आने पर आरोपियों ने राजू माली की वही हत्या करने की साजिश रची. साथ ही यहां की रेकी करने के लिए वहां गए भी थे. आरोपियों के यह जगह चुनने की वजह यह थी कि यहां पर कुछ होने परद पुलिस को तुरंत इसका सुराग नहीं मिल पाएगा.इसलिए यह जगह चुनने की बात जांच में सामने आई है. लेकिन पुलिस ने आरोपियों की साजिश का पर्दाफाश कर दिया है. मामले की जांच डाका विरोधी टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक अंबरिश देशमुख कर रहे है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे, पुलिस सह आयुक्त संजय शिंदे,
अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी, पुलिस उपायुक्त क्राइम स्वप्ना गोरे,
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम सतिश माने, सहायक पुलिस आयुक्त बालासाहेब कोपनर
के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कदम, सहायक पुलिस निरीक्षक अंबरिश देशमुख,
पुलिस कांस्टेबल आशीष बनकर, प्रवीण कांबले, गणेश कोकणे, गणेश हिंगे, गणेश सावंत,
विनोद वीर, समीर रासकर, सुमित देवकर, महेश खांडे, सागर शेडगे, उमेश पुलगम, प्रवीण माने,
राजेश कौशल्य, राहुल खारगे, नितिन लोखंडे, चिंतामण सुपे, अमर कदम की टीम ने की है.

 

Web Title : Pune Pimpri Chinchwad Crime News | CA friend gave betel nut to kill his own friend
3 pistols with 40 cartridges seized

 

You might also like
Leave a comment