लॉकडाउन का कमाल…सब इंस्पेक्टर पिता ऐसे फंसे कि  अब डीएसपी बेटी के अंडर में कर रहे काम

0

सीधी . पोलिसनामा ऑनलाइन – मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मझौली थाने के एक सब-इंस्पेक्टर  छुट्टी के दौरान अपनी ट्रेनी डीएसपी बेटी से मिलने गए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए। अब वहीं पर   बेटी के अधीनस्थ ही पुलिस सेवा दे रहे हैं। दरअसल, उनकी बेटी शाबेरा अंसारी सीधी जिले के मझौली थाने में बतौर ट्रेनी डीएसपी का काम कर रही हैं। पिता अशरफ अली, इंदौर के लसूड़िया थाने में सब-इंस्पेक्टर  हैं।

जनता कर्फ्यू के दौरान अशरफ अली अपने गृह क्षेत्र बलिया (उत्तर प्रदेश) गए थे। लौटते हुए वो अपनी बेटी से मिलने सीधी जिला पहुंच गए। इसी दौरान लॉकडाउन की घोषणा हो गई।  पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर और पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी के निर्देश पर अशरफ अली अंसारी अब मझौली थाने में ही अपनी सेवा दे रहे हैं, जहां उनकी बेटी डीएसपी है। बता दें कि अशरफ अली वर्ष 1988 में कांस्टेबल पद पर चयनित हुए थे, प्रमोशन के बाद अब वह सब-इंस्पेक्टर पद पर इंदौर के लसूड़िया थाने में कार्य कर रहे हैं।

शाबेरा अंसारी साल 2013 में सब इंस्पेक्टर बनीं, हालांकि बाद में उन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी और 2016 में डीएसपी पद के लिए चुनी गईं। फिलहाल वो ट्रेनिंग पीरियड में हैं और सीधी जिला अंतर्गत मझौली थाने में बतौर थाना इंचार्ज काम कर रही हैं।

You might also like
Leave a comment