Pune Crime News | झुमकर ऐप से गाड़ी बुक कर गबन व ठगी ! चंदन नगर पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से 60 लाख की गाड़ी की जब्त
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | झुमकर ऐप के जरिए गाड़ी बुक कर गबन व ठगी करने वाले आरोपी को चंदननगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजस्थान के पाकिस्तान सीमा के पास से 60 लाख रुपए कीमत की महंगी फोर व्हीलर जब्त की है.(Pune Crime News)
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुफियान जे चौहान (उम्र-19 नि. फतेहगंज, बी.सी. मिस्त्री कंपाउंड, वडोदरा, गुजरात)है. इस मामले में प्राची रोहित पठारे (नि. थिटे बस्ती, खराडी, पुणे) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 406,34 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ने शिकायतकर्ता की एमजी हेक्टर अरोरा कार झुमकार ऐप पर बुक कर शिकायतकर्ता से 20 लाख की ठगी की थी.(Pune Crime News)
पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले की तकनीकी विश्लेषण की मदद से जांच के दौरान आरोपी के मध्य प्रदेश के इंदौर में होने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके अनुसार पुलिस की टीम ने इंदौर में जाकर उसका पता लगाकर उसे कब्जे में लिया. उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने पिछले तीन से चार महीने में झुमकर ऐप से विभिन्न लोगों का पहचान पत्र अपलोड कर वाहन बुक किया है. इसके लिए उसने खुद के और दोस्त के बैंक एकाउंट से पैसे जमा किए. उसके बाद अपने दोस्त मोहम्मद सामा (नि. गुजरात) की मदद से मुंबई पुणे से गाड़ियां लेकर जाता था. इन गाड़ियों का इस्तेमाल अवैध व्यवसाय करने के लिए राजस्थान के अज्ञात लोगों को बेचने की बात बताई है.(Pune Crime News)
पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले से शिकायतकर्ता प्राची पठारे की 20 लाख की एमजी हेक्टर कंपनी की कार (एमएच 12 टीके 2847) जब्त की है. दर्ज केस में कार की तलाश के दौरान आरोपी द्वारा इससे पूर्व भी झुमकर के जरिए ठगी कर लेकर गए व राजस्थान में बेची गई अन्य दो कार जब्त की है. इनमें नंदलाल यादव (नि. धानोरी, विश्रांतवाडी, पुणे)
की 25 लाख रुपए कीमत की टाटा सफारी (एमएच 12 यूएफ 3846)
और प्रकाश महापात्रा (नि. कोणार्क सोसायटी, वाघोली) की 15 लाख रुपए की किआ सेल्टोस
(ओडी 2 बीक्यू 7131) जब्त की है. आरोपी के खिलाफ इसी तरह का मामला मुंबई में दर्ज होने की जानकारी सामने आई है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा,
पुलिस उपायुक्त जोन -4 शशिकांत बोराटे,
सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र लांडगे,
पुलिस निरीक्षक (क्राइम) मनीषा पाटिल, पुलिस उपनिरीक्षक अरविंद कुमरे,
दिलीप पालवे, पुलिस कांस्टेबल अविनाश संकपाल, सचिन रणदिवे, सुहास निगडे,
महेश नाणेकर, श्रीकांत शेंडे, नामदेव गडदरे, सुभाष आव्हाड, शेखर शिंदे, श्रीकांत कोद्रे,
सूरज जाधव, गणेश हांडगर, विकास कदम की टीम ने की.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | शातिर अपराधी से 2 देसी कट्टा जब्त, एंटी एक्सटॉर्शन सेल-2 की कार्रवाई