Pune Crime Branch | पुणे : सगे साले को मारने के लिए मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी, क्राइम ब्रांच ने दो को किया गिरफ्तार

Pune Crime Branch

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime Branch | पता पूछने के बहाने आये दो अज्ञात लोगों ने माथे पर लाल तिलक लगाकर एक युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर हत्या करने का प्रयास किया (Attempt To Kill). यह घटना आपटे रोड में 4 फरवरी की रात साढ़े दस बजे हुई थी. इस मामले की जांच कर क्राइम ब्रांच यूनिट एक की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है . जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता के जीजा ने मध्य प्रदेश के पहलवान को सुपारी दी थी.

इस मामले में युवक ने डेक्कन पुलिस स्टेशन (Deccan Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने महेश महादेव ठोंबरे (उम्र -28 नि. पुराना बस स्टॉप, संगमवाडी, फ़िलहाल नि. अग्रवाल तालीम, कसबा पेठ, पुणे) व शिकायतकर्ता के जीजा अश्विनी कुमार शेषराव पाटिल (उम्र-52, नि . कमलनिवास, संतोष बेकरी के पास , आपटे रोड, शिवाजीनगर) को गिरफ्तार किया है.

दर्ज मामले की सामानांतर जांच कर रही यूनिट एक के पुलिस कांस्टेबल दत्ता सोनवणे, महेश बामगुडे, शशिकांत दरेकर, अभिनव लडकत, निलेश साबले उस अपराध घटनास्थल से बालगंधर्व चौक, वृधेश्वर घाट, पुणे मनपा, गाडीतल चौक, मालगोदाम चौक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज जांच के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की जानकारी जुटाकर संदिग्ध आरोपी के पुणे स्टेशन में होने की जानकारी मिली।

सीसीटीवी फुटेज का तकनिकी विश्लेषण कर पता चले आरोपी महेश ठोंबरे को पकड़ा गया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला की शिकायतकर्ता के जीजा के कहने पर मध्य प्रदेश के पहलवान फैजल खान व उसके दो दोस्त को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर अपराध कराने की बात कही. इसके आधार पर शिकायतकर्ता के जीजा अश्विनी कुमार पाटिल को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए डेक्कन पुलिस को सौंप दिया गया है.

यह कार्रवाई अपर पुलिस आयुक्त गुन्हे शैलेश बलकवडे, पुलिस उपायुक्त क्राइम अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम -1 सुनिल तांबे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद, सहायक पुलिस निरीक्षक आशीष कवठेकर, पुलिस कांस्टेबल दत्ता सोनावणे, महेश बामगुडे, शुभम देसाई, निलेश साबले , राहुल मखरे, शशिकांत दरेकर, आय्याज दड्डीकर, अभिनव लडकत की टीम ने की.

Pune Khadki Station | पुणे में खड़की स्टेशन होगा स्वतंत्र टर्मिनल; 37 करोड़ रूपयों का निधि मंजूर

Pune Swargate Crime | हादसे की वजह बताकर युवक को लूटा, लक्ष्मीनारायण चौक की घटना

Pune Pimpri Chinchwad Crime | पिंपरी : भाऊसाहेब बेदरे को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वाकड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

Pune Warje Malwadi Police | पुणे: वारजे मालवाडी पुलिस ने मकोका के दो फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार