अमेरिका में दहशत और बढ़ी…सरकार का आकलन, जून में हर दिन 2 लाख नए केस आएंगे और 3000 मौतें होंगी

0

वाशिंगटन : समाचार ऑनलाइन – अमेरिका कोरोना की दहशत में है। ऊपर से ट्रंप प्रशासन की एक आंतरिक रिपोर्ट और भयावह आंकड़े लेकर आई है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि जून में हर दिन 2 लाख नए मामले सामने आ सकते हैं। यही नहीं, एक जून तक कोरोना से रोज होने वाली मौतों का आंकड़ा 3 हजार पहुंच जाएगा। फिलहाल औसतन रोज 1750 लोगों की अमेरिका में जान जा रही है। यह आकलन ऐसे वक्त में सामने आया है जब अमेरिका में लॉकडाउन में ढील दिया जाना शुरू हो चुका है। 11 मई तक अमेरिका के 31 राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में ढील दिए जाने की उम्मीद है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस का संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लॉकडाउन हटाने की बात जोर शोर से कर रहे हैं और इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपना समर्थन भी दे रहे हैं।

ऐसी है यहां की स्थिति : दूसरे शबदों में कहें तो संक्रमण और मौत, दोनों ही मामलों में इस वक्त अमेरिका दुनिया में टॉप पर है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख से अधिक और मृतकों की संख्या 69 हजार से अधिक हो चुकी है। फिलहाल अमेरिका में रोज करीब 25 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन का अनुमान है कि अगस्त के शुरुआत तक अमेरिका में मृतकों की संखया 1 लाख 35 हजार तक पहुंच जाएगी, हालांकि, 17 अप्रैल को इसने महज 60 हजार मौतों की बात कही थी।

You might also like
Leave a comment