माथाडी सलाहकार समिति में मजदूर नेता इरफान सय्यद की नियुक्ति

0
पिंपरी। महाराष्ट्र राज्य माथाडी सलाहकार समिति की हालिया की गई पुनर्रचना में कंपनी मालिकों के 8 और मजदूरों के 8 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। उसमें पुणे के मेहनतकशों के नेता डॉ बाबा आढाव और पिंपरी चिंचवड़ के मजदूर नेता इरफान सय्यद की नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्ति से शहर के माथाडी मजदूरों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार के उद्योग, ऊर्जा व श्रम विभाग की ओर से महाराष्ट्र राज्य माथाडी सलाहकार समिति की पुनर्रचना की गई है। सरकार के उपसचिव डॉ. श्री ल पुलकुंडवार श्रम आयुक्त को इस बारे में आदेश जारी किया है। पुनर्रचना के बाद समिति में 16 सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें आठ सदस्य मालिकों और आठ सदस्य मजदूरों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नई सलाहकार समिति में मालिकों के प्रतिनिधि के तौर पर प्रशांत गिरबाने (एमसीसीआयए, पुणे), शिवनारायण बद्रीनारायण सोमाणी (नासिक), रामचंद्र नीलकंठ भोगले (औरंगाबाद), एन एल गुप्ता (बीजीटीए मुंबई), अमृतलाल जिसुलाल जैन (ग्रोमा. मुंबई), संजय के अग्रवाल (नागपुर), सुदेश एन शेट्टी (मुंबई), दत्तात्रय सर्जेराव ढमाल (सातारा) शामिल हैं। वहीं मजदूरों के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. बाबा आढाव, नरेंद्र अण्णासाहेब पाटील, गुलाबराव गणपतराव जगताप, दिलीप जगताप, राजकुमार घायाल, इरफान खुर्शीद सय्यद, संतोष शामराव शिंदे, सुभाष लोमटे का समावेश है।
You might also like
Leave a comment