Pune Pimpri Chinchwad Crime News | सीएम ऑफिस का अधिकारी बताकर शिक्षा संस्था चालकों, अभिभावकों से धोखाधड़ी; एक गिरफ्तार

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Crime News | मुख्यमंत्री कार्यालय से अधिकारी बोल रहा हूं, यह कहकर शहर के फेमस शैक्षणिक संस्था चालकों को कॉल कर कॉलेज में विद्यार्थियों को एडमिशन देने का बहाना कर कई अभिभावकों से पैसे वसूलने वाले एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल राजेंद्र पलांडे (31, नि. दर्शननगर, केशवनगर, चिंचवड) है.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News)

इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के नितिन उत्तम पानसरे (46, नि. खारघर, नवी मुंबई) ने हिंजवडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राहुल पलांडे ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी होने की बात बताकर कई लोगों का विश्वास जीता था. वह अभिभावकों को विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश दिलाने की बात कहता था. उसने मोबाइल के ट्रू कॉलर और व्हॉट्सअ‍प के डीपी पर मुख्यमंत्री कार्यालय का फर्जी लोगो लगा रखा था.(Pune Pimpri Chinchwad Crime News )

 

आरोपी राहुल पलांडे ने डी.वाई. पाटिल कॉलेज, सिंबायोसिस कॉलेज में 4 विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया है.
दोन-तीन दिन पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जब शहर के एक निजी कार्यक्रम में आए थे.
इस दौरान संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात कर घटी घटना के बारे में बताया.
इसके बाद सीएम ऑफिस से किसी को शिफारस पत्र दिया गया है इसका पता लगाया गया.
इसमें पता चला कि पलांडे ने फर्जी पत्र तैयार कर गोरखधंधा चला रखा है.
इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच हिंजवडी पुलिस कर रही है.

 

 

Web Title :   Pune Pimpri Chinchwad Crime News | Heads of educational institutions, claiming to
be officials from the CM’s office, defrauding parents; One arrested

 

You might also like
Leave a comment