Enforcement Directorate (ED) | द सेवा विकास बैंक के भ्रष्टाचार मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अमर मूलचंदानी, विवेक आरहाना सहित चार लोगों की 122.35 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्‍त

Enforcement Directorate (ED) | ed seized amar mulchandani vivek aranha along with 4 assets worth rs 121 crore

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Enforcement Directorate (ED) | पिंपरी के द सेवा विकास बैंक में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व संचालक, पूर्व उपमहापौर अमर मुलचंदानी, रोजरी एजुकेशन ग्रुप के संचालक विनय आरहाना, सागर सूर्यवंशी, खेमचंद भोजवानी और उनके परिवार की 122.35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने जब्‍त की है. 429 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग के मामले में पुणे के 47 जगहों की प्रॉपर्टी ईडी ने जब्‍त की है.(Enforcement Directorate (ED) )

रोजरी स्कूल के संचालक विनय आरहाना और विवेक आरहाना के खिलाफ कॉसमॉस बैंक से 20 करोड़ रुपए की धोखाधडी के मामले में पुणे में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आरहाना के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ईडी ने समानांतर जांच की थी. ईडी ने 28 जनवरी को आरहाना की प्रॉपर्टी पर छापा मारकर पूछताछ की थी. इसके बाद विनय आरहाना को ईडी ने 10 मार्च को गिरफ्तार किया था.

 

पिंपरी के द सेवा विकास बैंक के पूर्व संचालक अमर मूलचंदानी के खिलाफ 28 जनवरी को कार्रवाई की गई थी. कर्ज मामले में मुलचंदानी और अन्य संचालकों पर 429 करोड छह लाख रुपए के भ्रष्टाचार मामले में मूलचंदानी के साथ उनके परिवार के आवास और कार्यालय पर छापा मारा गया था. ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जनवरी में पुणे, पिंपरी-चिंचवड के कई जगहों पर छापा मारा था. इसमें करोडों रुपए के गहने, कैश की बेहिसाब प्रॉपर्टी ईडी के हाथ लगी थी.(Enforcement Directorate (ED) )

 

ईडी की कार्रवाई का विरोध कर अधिकारियों का सहयोग नहीं करने के मामले में मूलचंदानी
के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में मूलचंदानी के साथ
उनके परिवार के खिलाफ ईडी ने अलग से केस दर्ज किया था.
मुलचंदानी ने अवैध रूप से कर्ज मंजूर कराकर भ्रष्टाचार किया था. विनय आरहाना,
सागर सूर्यवंशी, खेमचंद भोजवानी ने बैंक से कर्ज लिया था. मूलचंदानी के भ्रष्टाचार में आरहाना,
सूर्यवंशी और भोजवानी के शामिल होने की जानकारी ईडी की जांच में सामने आने के
बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

 

Web Title :  Enforcement Directorate (ED) | ed seized amar mulchandani vivek
aranha along with 4 assets worth rs 121 crore