अर्जेंटीना ने अपने देश के अमीरों पर लगाया ‘कोरोना टैक्स’, संसद से मंजूरी भी मिली

0

ब्यूनस आयर्स. ऑनलाइन टीम : कोरोना से परेशान सभी देश अपना-अपना तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं। कोई वैकासीन की जुगाड़ में लगा है, तो लॉकडाउन की फिराक में। मगर अर्जेंटीना सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कोरोना वायरस   के प्रकोप को रोकने के लिए किए गए उपायों की फंडिंग के लिए अमीरों पर टैक्स लगाया है। देश की संसद ने इसे मंजूरी दे दी है। इससे मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में किए गए उपायों के लिए किया जाएगा। इसमें मेडिकल सप्लाई तथा गरीबों और छोटे कारोबारियों को दी गई राहत शामिल है। इससे देश के 12,000 अमीर प्रभावित होंगे।

आंकड़ों के मुताबिक, अर्जेंटीना की 4.4 करोड़ की आबादी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुई है।  39,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  देश भारी मंदी के दौर से गुजर रहा है। आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए लगाए गए नए नियम के अनुसार, अब  उन लोगों को टैक्स देना पड़ेगा, जिनकी घोषित संपत्ति 20 करोड़ पेसो से अधिक है। उन्हें देश की संपत्ति पर 3.5 फीसदी और विदेश की संपत्ति पर 5.25 फीसदी टैक्स देना होगा।

इससे मिलने वाली राशि में से 20 फीसदी मेडिकल सप्लाई के लिए जाएगी, 20 फीसदी छोटे और मझोले कारोबारियों को मिलेगी, 15 फीसदी सामाजिक विकास पर खर्च होगी, 20 फीसदी स्टूडेंट स्कॉलरशिप में जाएगी और 25 फीसदी नेचुरल गैस वेंचर्स में निवेश होगी। इससे करीब 12,000 टैक्सपेयर्स प्रभावित होंगे।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज ने शुक्रवार को यह घोषणा की देश करोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। फर्नांडीज ने महामारी को नियंत्रित करने के लिए देश भर में शारीरिक दूरी एवं अन्य नियमों के पालन की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये प्रतिबंध 20 दिसंबर लागू रहेंगे।

You might also like
Leave a comment