36 लाख की ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार

0
पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के डकैती व फिरौती विरोधी दस्ते और नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते ने एक संयुक्त कार्रवाई में मुंबई से पिंपरी चिंचवड शहर में बेचने के लिए लायी गयी 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। इस मामले में कलाराणी पेरिसामी देवेंद्र (52) निवासी सायन कोलीवाड़ा, मुंबई मूल निवासी तमिलनाडु नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बरामद की गई ब्राउन शुगर की कीमत 36 लाख रुपए बताई जा रही है।
क्राइम ब्रांच के डकैती व फिरौती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर असपत और नशीले पदार्थ विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीराम पोल ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, दोनों दस्तों की टीम को पेट्रोलिंग के दौरान नासिकफाटा चौक में कलाराणी के संदिग्ध हालात में खड़े रहने की जानकारी मिली। इसके अनुसार उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तब उसके पास से 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 36 लाख रुपए बताई गई है। उसने यह ब्राउन शुगर दूसरे राज्य से पिंपरी चिंचवड या पुणे में बेचने के लिए लायी होगी और यह अंतरराज्यीय रैकेट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बहरहाल कलाराणी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपनिरीक्षक वसंत मुले और पुरुषोत्तम चाटे की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
You might also like
Leave a comment