Pune Police MCOCA Action | विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले पर लगा ‘मकोका’! पुलिस आयुक्त द्वारा अब तक 93 संगठित आपराधिक गिरोह पर MCOCA

0

पुणे : गाली गलौज व धमकाकर हाथ का कोयता हवा में लहराकर विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले अक्षय नवगिरे व उसके साथी पर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है. पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने अब तक 93 संगठित आपराधिक गिरोह पर मकोका कानून के तहत कार्रवाई की है.

इस मामले में अक्षय राजू नवगिरे (उम्र. 25, नि. गोकुलनगर, धानोरी), आकाश शिवशंकर विश्वकर्मा (उम्र-21, नि. परांडे नगर, धानोरी) के खिलाफ विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 326, 323, 504, 506, 34 आर्म्स एक्ट, महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई 19 नवंबर को मुंजबा बस्ती में रात में की गई.

गिरोह के सरगना अक्षय राजू नवगिरे का इससे पूर्व का रिकॉर्ड खंगाला गया तो उस पर विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में शारीरिक हिंसा का केस दर्ज है. उसने अपने साथी के साथ मिलकर आपराधिक गिरोह का वर्चस्व व दहशत पैदा करने के लिए विश्रांतवाडी, येरवडा, विमानतल पुलिस स्टेशन परिसर में हत्या का प्रयास, जख्मी करने, गंभीर रुप से जख्मी करने, गैरकानूनी रुप से हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज है. उसके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई किए जाने के बावजूद उसने बार बार ऐसे अपराध किए है.

विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून 1999 की धारा 3 (1)
(ii), 3(2), 3(4) को शामिल करने का प्रस्ताव अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजनकुमार शर्मा को पेश किया गया था. इस प्रस्ताव की जांच कर अपर पुलिस आयुक्त ने मकोका कानून को शामिल करने की मंजूरी दी. मामले की जांच खड़की विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे कर रही है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजनकुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त जोन-4 शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय भापकर, पुलिस निरीक्षक क्राइम भालचंद्र ढवले, पुलिस उपनिरीक्षक शुभांगी मगदुम,सत्यावान गेंड, सर्विलांस टीम के पुलिस कांस्टेबल मनोज शिंदे, सुनील हसबे की टीम ने की.

You might also like
Leave a comment