Pune Pimpri Chinchwad Crime News | नाबालिग लड़की का पीछा कर मानसिक प्रताड़ना, 30 वर्षीय कुकर्मी के खिलाफ केस दर्ज; कोथरुड परिसर की घटना

December 6, 2023

पुणे : बारह वर्षीय नाबालिग लड़की का पीछा कर उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर छेड़छाड़ करने की घटना कोथरुड परिसर में हुई है. इस मामले में 30 वर्षीय कुकर्मी व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह घटना सितंबर से दिसंबर 2023 के दौरान कोथरुड परिसर में हुई है.

इस मामले में पीड़ित लड़की की 32 वर्षीय मां ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अक्षय पासुटे (उम्र-30, नि. हनुमाननगर, कोथरुड) के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ड, 354अ, 504, 506 के साथ पोक्सो एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता की 12 वर्षीय बेटी का बार बार पीछा किया. साथ ही उसे कहा कि मैं तुमसे प्रेम करता हूं, मुझे तुम बहुत पसंद हो, इसलिए तुम मुझे छोड़कर अपनी दादी के पास मत जाओ. यह कहकर उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की.

साथ ही शिकायतकर्ता की बेटी जब स्कूल जा रही थी आरोपी अक्षय पासुटे ने उसका पीछा किया. वह जब अपनी सहेली के साथ खेलने के लिए गई थी उसका बैग खोलकर और उसके सिर के बाल खींचकर छेड़छाड़ की. जोर जोर से आई लव यू बोलकर उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित किया. इस मामले की जानकारी शिकायतकर्ता को मिली तो उन्होंने घर वालों से बातचीत कर मंगलवार को शिकायत दर्ज करा दी. मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक काटकर कर रहे है.