केजरीवाल सरकार का नया चुनावी एजेंडा, बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा कराएगी

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – दिल्ली के बुजुर्गों की मुफ्त तीर्थ यात्रा 15 जून से शुरू हो सकती है। दिल्ली सरकार ने पंजाब के लिए पहली तीर्थ यात्रा शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) से 15 जून के लिए ट्रेन की मांग की है। आईआरसीटीसी ने अगर ट्रेन तय दिन पर उपलब्ध कराई तो मुफ्त तीर्थ यात्रा का पहला जत्था 15 जून को रवाना हो जाएगा। पहला जत्था पंजाब के लिए रवाना होगा। इस दौरान बुजुर्ग यात्रियों को गोल्डन टेंपल, वाघा बॉर्डर और अनंतपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में एक बार सवार होने के बाद पूरा रहने खाने तक की सभी व्यवस्था दिल्ली सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। पूरी यात्रा कुल पांच दिन की होगी। एक व्यक्ति पर 8700 रुपये का खर्च आएगा।

जांच के बाद ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी
दिल्ली सरकार के मुताबिक उनके पास आवेदकों की लंबी कतार है। जांच के बाद ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी। एक यात्रा में एक बार में एक हजार लोग ही जाएंगे। यात्रियों का बीमा होगा। दिल्ली के परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि मुफ्त तीर्थ यात्रा के लिए कुल पांच राज्यों के तीर्थ स्थल तय किए गए हैं। हर यात्रा पर एक हजार यात्री पूरा होने के बाद ही ट्रेन रवाना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं को लेकर आईआरसीटीसी के साथ हमारा करारा है। हमने पहली यात्रा के लिए 15 जून को ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए कहा है। ट्रेन सफदरगंज से मिलेगी। यात्रा के दौरान सभी यात्रियों का दो लाख रुपये तक का बीमा भी कराया जाएगा। साथ ही ट्रेन में मेडिकल व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते साल बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की घोषणा की थी। इसमें कुल पांच रूट पर पड़ने वाले तीर्थ स्थल तय किए गए थे। सभी 70 विधानसभाओं से विधायकों के जरिए आवेदन कराएं गए हैं। जैसे-जैसे एक-एक रूट के लिए न्यूनतम एक हजार आवेदकों का चयन हो जाएगा। उस रूट की तीर्थ यात्रा को रवाना किया जाएगा।

You might also like
Leave a comment