अठावले ने कहा-सदन को आजाद की जरूरत, कांग्रेस दोबारा नहीं लाएगी, तो हम लाएंगे 

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : राज्यसभा से गुलाम नबी आजाद के साथ ही भाजपा के शमशेर सिंह मन्हास, और पीडीपी के मीर मोहम्मद फ़ैयाज तथा नजीर अहमद लवाय का कार्यकाल भी समाप्त हो रहाहै। आजाद और नजीर अहमद का कार्यकाल 15 फरवरी को और मन्हास तथा मीर फयाज का कार्यकाल 10 फरवरी को पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उच्च सदन की शोभा बढ़ाने वाले, सदन में जीवंतता लाने वाले तथा सदन के माध्यम से जनसेवा में रत रहे हैं।

इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री और आरपीआई नेता रामदास अठावले ने गुलाम नबी आजाद को जिक्र करते हुए कहा कि आपको राज्यसभा में वापस आना चाहिए। अगर कांग्रेस आपको नहीं लाती है तो हम आपको वापस लाने के लिए तैयार हैं। इस सदन को आपकी जरूरत है।

गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर से राज्यसभा सदस्य हैं। आजाद की गिनती उन नेताओं में होती है जो गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे हैं और राजनीति में उनका लंबा अनुभव है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल हो या उत्तर प्रदेश से लेकर जम्मू कश्मीर तक। देश का कोई एक ऐसा कोना नहीं जिसकी सियासत में वह सक्रिय ना रहे हों। विपक्षी दलों से लेकर सरकार की ट्रेजरी बेंच तक आजाद की नेताओं के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है।

गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा से रिटायरमेंट के बाद उन्हें दोबारा से राज्यसभा के लिए करीब दो महीने तक का इंतजार करना होगा। केरल की तीन राज्यसभा सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं, जिनमें से कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए पार्टी हाईकमान की मंजूरी जरूरी होगी। केरल से राहुल गांधी खुद सांसद हैं, जिसके लिए उनकी स्वीकृति जरूरी होगी। फिलहाल गुलाम नबी आजाद अपने सियासी भविष्य को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

You might also like
Leave a comment