कार चालक का अपहरण करने का प्रयास, पुलिस पर तलवार से हमला ; 4 गिरफ्तार

0

अंबरनाथ, 24 अक्टूबर – उल्हासनगर में चार आरोपियों ने एक कार चालक को हथियार का डर दिखाकर अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी को इस गाडी पर संदेह होने पर गाड़ी को अंबरनाथ मटका चौक में रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान आरोपियों ने हथियार से पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया। इस घटना में बालू चव्हाण नाम के पुलिमकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।

इन चारों आरोपियों ने बालू चव्हाण के सिर पर तलवार से वार किया। शुक्रवार की शाम 8 बजे आरोपी दिलखुश महेंद्र प्रताप सिंह, अंकुश महेंद्र प्रताप सिंह, युवराज नवनाथ पवार और आबिद अहमद शेख ने मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की सीमा में रिक्शे से उतरकर एक कार जबरन कब्जे में ले लिया। गाडी मालिक को हथियार का डर दिखाकर उन्हें अंबरनाथ रोड से आगे ले जा रहे थे तभी मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के पुलिस हेड कांस्टेबल बालू चव्हाण को उनकी हरकतों पर संदेह हुआ। उन्होंने मटका चौक में जान की परवाह न करते हुए इन आरोपियों को रोका। इसके बाद आरोपियों ने पुलिसकर्मी बालू चव्हाण पर हमला कर दिया।

बाद में इन आरोपियों को मध्यवर्ती और विट्टलवाड़ी पुलिसकर्मियों ने कब्जे में ले लिया। इससे पहले इन आरोपियों ने हिललाइन पुलिस स्टेशन की सीमा में एक ऑफिस और विट्टलवाड़ी पुलिस स्टेशन की सीमा में गंगाधर भोसले के घर के सामने पार्क गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस मामले में अलग से केस दर्ज किया गया है । इन सभी पर पहले से कई केश दर्ज है।

You might also like
Leave a comment