अयोध्या मामला: हम श्री राम के ‘वंशज’ हैं!  जयपुर के राजघराने ने किया ‘दावा’

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रभु श्री राम के वंशज को लेकर पूछे गए सवाल के बाद हाल ही में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. इन दिनों अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट रोजाना सुनवाई कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा यह पूछे जाने पर कि, क्या अदालत में प्रभु श्रीराम के कोई वंशज हैं? इसके बाद  जयपुर राजवंश की राजकुमारी और भाजपा सांसद दीया कुमारी प्रभु राम के वंशज के रूप में सामने आई हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि, “एकमात्र जयपुर राजघराना ही प्रभु श्रीराम का 309 वां वंशज है.”

बताया बेटे कुश का वंशज

हमारा परिवार प्रभु श्रीराम के बेटे कुश का वंशज है.  हालांकि उन्होंने ट्वीट में कहा है कि, “इससे पहले भी एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल को दिए गए इन्टरव्यू में जयपुर की पूर्व राजकुमारी पद्मिनी देवी ने भी हमारे श्रीराम के वंशज होने की बात कही थी. आगे ट्वीट में उन्होंने कहा कि, जयपुर के पूर्व राजा भवानी सिंह कुश, श्री राम की 309 वीं पीढ़ी से संबंध रखते हैं. राजकुमारी दिया कुमारी ने इस दावे के सबूत भी पेश किए हैं, जिसमें श्री राम के वंशजों के बारे में लेख लिखा गया है. साथ ही इसमें उल्लेख है कि सवाई जंगसिंह श्रीराम के 289 वें तथा महाराजा भवानी सिंह 307 वें वंशज हैं.

पूर्व राजकुमारी ने कोर्ट से की ठोस निर्णय की अपील

जयपुर राजवंश की पूर्व राजकुमारी पद्मिनी देवी ने भी राम मंदिर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि, इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए. कोर्ट के पूछने पर ही हम सामने आए हैं अन्यथा हम इसमें कोई राजनीति नहीं चाहते. चूंकि यह मुद्दा सभी के लिए आस्था का विषय है,  इसलिए इसे पर तुरंत कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए.

इससे पहले मिले दस्तावेज भी कोर्ट भेजे गए

इस बीच, प्रोफेसर आर. नाथ ने भी बताया है कि, इस मामले में सामने आए विभिन्न दस्तावेज भी विवादस्पद स्थल पर राम मंदिर को दर्शाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, इस जगह का और मस्जिद का आपस में कोई लेना-देना नहीं है. उनके मुताबिक, राजवंश द्वारा उपलब्ध कराए गए वंश से संबंधित सभी दस्तावेज है कोर्ट और पूर्व मंत्री अरुण जेटली को भेजे गए थे.

You might also like
Leave a comment