बड़ी खबर : चीन से 100 गुना कम जनसंख्या वाला देश, कोरोना से मौतों में निकला आगे

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। देश-विदेशों में हर दिन हजारों की संख्या में मौत हो रही है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2500 से भी ज्यादा मौतें हुई है। बात करें पूरी दुनिया की तो कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में 3 लाख से कहीं ज्यादा लोग संक्रमित है। वहीं 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। जिस चीन से कोरोना वायरस का कहर शुरू हु़आ, वहां जितनी मौतें हुईं, उससे ज्यादा मौतें चीन से करीब 100 गुना कम आबादी वाले छोटे से देश में हो चुकी हैं।

यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में गुरुवार तक 4,711 मौतें हो गई हैं जबकि जिस चीन में कोरोना वायरस का कहर शुरू हुआ, वहां 4,633 मौतें हुई हैं। आबादी के मामले में भी चीन के मुकाबले नीदरलैंड्स की आबादी बहुत कम है।  नीदरलैंड्स में 2019 की जनगणना के अनुसार, करीब 1 करोड़ 74 लाख की आबादी है तो वहीं चीन की आबादी 2018 की अनुमानित जनसंख्या के अनुसार एक अरब, ब्यालीस करोड़ से ज्यादा है। नीदरलैंड्स की आबादी चीन से करीब 100 गुना कम है।

कोरोना का असर पुरे यूरोप देशों में दिख रहा है। साथ ही अमेरिका कोरोना का केंद्र बन चूका है। यहां हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। यूरोपीय देश बेल्जियम में भी कोरोना वायरस से अब तक 7,501 मौतें हो गई हैं। यहां कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 47,859 तक पहुंच गई है। यह देश आकार में चीन से 312 गुना छोटा देश है। बता दें कोरोना से चीन से ज्यादा 10 देशों में मौतें हो चुकी है।

इनमें सबसे ज्यादा अमेरिका में 61,669 मौत हुई हैं। उसके बाद इटली (27,682), यूके (26,097), स्पेन (24,275), फ्रांस (24,087), बेल्जियम (7,501), जर्मनी (6,467), ईरान (5,957), ब्राजील (5,513) और नीदरलैंड्स (4,711) हैं। चीन में कोरोना वायरस से अभी तक 4,633 मौतें हुई हैं।

You might also like
Leave a comment