बड़ी खबर : पाक पीएम इमरान खान ने दी परमाणु युद्ध की धमकी

0

नई दिल्ली : पुलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम इमरान खान ने अमेरिकी के अखबार में दिए इंटरव्यू में कहा कि वह भारत के साथ बातचीत जारी नहीं रखना चाहते हैं। जिसके बाद उन्होंने परमाणु हमले की गीदड़भभकी भी दे डाली। अमेरिकी अख़बार के मुताबिक, इमरान खान ने कहा है कि ‘उनसे बात करने का कोई मतलब नहीं है। मेरा मतलब है, मैंने सब कुछ कर लिया। दुर्भाग्य से अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो शांति और संवाद के लिए जो मैं कर रहा था, मुझे लगता है उन्होंने इसे तुष्टीकरण माना।’

ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की ओर से गीदड़भभकी दी गई है। इससे पहले भी पाकिस्तान की ओर से इस तरह के बयानबाजी सामने आ चूका है। इमरान खान ने चेतावनी दी कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की तो पाकिस्तान जवाब देने के लिए मजबूर होगा। इमरान खान ने अमेरिकी अख़बार को बताया कि ‘मेरी चिंता यह है कि यह बढ़ सकता है और दो परमाणु-सशस्त्र देशों के लिए, यह दुनिया के लिए खतरनाक होगा।’

बता दें कि पाकिस्तान हमेशा से ही भारत को परमाणु हथियार की धमकी देता आया है। कुछ समय पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत के परमाणु हथियार पर बात करते हुए कहा था कि भारत भी अपने पास परमाणु हथियार रखा है और ये केवल दिवाली में पटाके के जैसे फोड़ने के लिए नहीं है जरुरत पड़े तो हम भी इस्तेमाल कर सकते है। पिछले दिनों मोदी सरकार 2. 0 के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी परमाणु हथियार इस्तेमाल पर बयान दिया था।

You might also like
Leave a comment