Pune Crime News | पुणे के बुधवार पेठ में क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की फिर से बड़ी कार्रवाई! नाबालिग लड़की के साथ 7 बांग्लादेशी नागरिकों को पकडा (Video)

Bangladeshi Nationals Held In Pune

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर में पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. कई परिसर में कई बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की जानकारी सामने आई है. पुणे में गैर कानूनी रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर पुणे पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है. कुछ दिनों पहले पुणे पुलिस ने 19 बांग्लादेशियों को कब्जे में लिया था. इनमें 10 महिलाएं और 9 पुरुष शामिल थे. इसके बाद फिर से इसी तरह की कार्रवाई पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने बुधवार पेठ में की है.(Pune Crime News)

पुणे पुलिस ने शहर के बुधवार पेठ परिसर में कार्रवाई कर अवैध रुप से रह रहे 7 बांग्लादेशी नागरिकों को कब्‍जे में लिया है. इस कार्रवाई में 5 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है. जबकि एक लडकी को भी पुलिस ने कब्‍जे में लिया है. कब्जे में ली गई नाबालिग लडकी को बांग्लादेश से देह व्‍यापार कराने के लिए शहर के बुधवार पेठ में लाया गया था. यह कार्रवाई पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने की है.(Pune Crime News)

बुधवार पेठ से 10 वर्षों में 61 बांग्लादेशी पकडे गए

भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर पुणे में रहने वाले नागरिकों पर पुणे पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जाती है. पिछले 10 वर्षों में 61 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने पकडा है. कुछ दिन पहले पुणे में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की गई थी. उनके खिलाफ पारदर्शिता अधिनियम 1950 और विदेशी नागरिक आदेश 1978 के तहत फरासखाना पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया था. संबंधित महिलाओं को दलालों के जरिए काम का झांसा देकर पुणे लाए जाने के बाद देह व्‍यापार के दलदल में धकेले जाने की जानकारी सामने आई है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले और पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे के मार्गदर्शन में
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक अश्विनी पाटिल, एपीआई अनिकेत पोटे,
एपीआई राजेश मालगावे, पुलिस हवलदार राजेंद्र कुमावत, पुलिस हवलदार बाबा कर्पे, पुलिस हवलदार तुषार भीवरकर, महिला पुलिस हवलदार मनीषा पुकाले, पुलिस हवलदार अजय राणे, पुलिस नाईक इरफान पठान, पुलिस नाईक सागर केकाण, पुलिस नाईक अमेय रसाल, पुलिस नाईक इमरान नदाफ, पुलिस नाईक हनुमंत कांबले, महिला पुलिस नाईक रेश्मा कंक, पुलिस कांस्‍टेबल संदीप कोलगे, पुलिस कांस्‍टेबल अमित जामदाडे, पुलिस कांस्‍टेबल किशोर भुजबल और पुलिस कांस्‍टेबल ओंकार कुभार की टीम ने की है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

कल्याणीनगर : सीक्रेट पुलिस बताकर लुटेरा मोबाइल लेकर हुआ फरार

बहनोई की हत्‍या कर साले ने की आत्महत्या, पुणे की चौंकाने वाली घटना

Bhau Rangari Bhavan | भाऊसाहेब रंगारी भवन की कीर्ति सात समुंदर पार पहुंची;
ब्राजील प्रतिनिधि मंडल ने किया दौरा