Punit Balan Group – Rutuja Bhosale | पुनीत बालन ग्रुप की ऋतुजा भोसले को एशियाई स्पर्धा में मिला गोल्ड मेडल
टेनिस के मिक्स डबल में सफलता
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Punit Balan Group – Rutuja Bhosale | एशियाई खेल स्पर्धा में भारत की झोली में और एक गोल्ड मेडल आ गया है. पुनीत बालन ग्रुप की ऋतुजा भोसले ने रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर टेनिस के मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीता है.(Punit Balan Group – Rutuja Bhosale)
भोसले और बोपन्ना के इस भारतीय जोड़ी ने अंतिम राउंड में ताईपे की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से पराजित किया. इस जोड़ी ने अंतिम मैच का पहला सेट गंवा दिया था. लेकिन, दूसरे सेट में भोसले और बोपन्ना की इस जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए ताईपे की अन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग जोड़ी को 10-4 से हराकर मैच में 1-1 की बराबरी कर ली. इसके बाद दोनों का निर्णय सुपर टाय ब्रेक में हुआ, इसमें रोहन बोपण्णा और ऋतुजा भोसले ने टेनिस के मिक्स डबल में 10-4 का शानदार स्कोर हासिल कर इतिहास रच दिया और एशियाई खेल स्पर्धा में भारत को और एक गोल्ड मेडल दिलाया है.(Punit Balan Group – Rutuja Bhosale)
पुणे की ऋतुजा भोसले का पुनीत बालन ग्रुप से सहयोग करार हुआ है. इस करार के अनुसार इस ग्रुप द्वारा भोसले को खेल में हर तरह की मदद दी जा रही है.
टेनिस छोड़ने का विचार और बालन का मिला सपोर्ट
वर्षभर पूर्व बढ़े खर्च की आर्थिक दिक्कतों के कारण ऋतुजा टेनिस छोड़ने की मानसिक स्थिति तक पहुंच गई थी.
लेकिन, पुनीत बालन ग्रुप ने उन्हें हर तरह की मदद करने का निर्णय लिया.
इस वजह से ऋतुजा पूरी तरह से खेल पर ध्यान केंद्रित कर पाई.
इसके बाद उन्होंने आईटीएफ सिंगल में एक और डबल में तीन खितबा जीता.
इसके बाद अब सीधे गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाल ली है. केवल पुनीत बालन ग्रुप के सपोर्ट से ऋतुजा इस सफलता तक पहुंच पाई है. ऐसी भावना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों ने पुनीत बालन के प्रति आभार जताया है.
हमारे ग्रुप की खिलाड़ी ऋतुजा भोसले और उनके सहयोगी रोहन बोपन्ना की जोड़ी को एशियाई खेल स्पर्धा
में गोल्ड मेडल मिलने पर दिल से खुशी हो रही है. इस जोड़ी ने केवल देश का नाम रौशन किया है.
ऋतुजा जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पुनीत बालन ग्रुप से जोड़ने पर हमें गर्व है.
– पुनीत बालन, अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Crime News | वाघोली: पति पत्नी के झगड़े में पड़ना पड़ा महंगा; मध्यस्थता कराने वाले के
सिर पर लोहे की रॉड से हमला