बड़ी खबर : आधार कार्ड के जरिये ऐसे कमा सकते हैं 3.97 लाख रुपए, LIC दे रहा मौका

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन- अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप भी 3 लाख 97 हजार रुपए कमा सकते है और इसके लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) मौका दे रहा है।  इस पॉलिसी को स्तम्भ प्लान 843 के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान का लाभ केवल वही पुरुष ले सकते हैं, जिनके पास आधार है। इस प्लान के तहत मिलने वाले लाभ में एड-ऑन राइडर्स के तौर पर डेथ और मैच्योरिटी बेनिफिट भी मिलता है।

बता दें कि यह एक नॉन-लिंक्ड प्रॉफिट एंडाउमेंट एश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। अगर इस पॉलिसी के दौरान पॉलिसीहोल्डर की डेथ हो जाती है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट भी मिलेंगे। अगर पॉलिसीहोल्डर जीवित रहता है मैच्योरिटी के बाद उन्हें एक लम-सम रकम भी मिलेगी।

क्या है योग्यता?
इस स्कीम को 8 साल से लेकर 55 साल की उम्र के वो पुरुष ले सकते हैं, जिनके पास आधार कार्ड है। इस प्लान की मैच्योरिटी पर आवेदनकर्ता की उम्र 70 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस प्लान के तहत मिनिमम बेसिम एश्योर्ड रकम 3 लाख रुपये है। इस पॉलिसी के तहत मिलने वाली रकम को 5,000 रुपये के मल्टीपल में ही जारी किया जाता है। यह पॉलिसी 10 साल से 20 साल की अवधि के लिए ऑफर किया जाता है।  इस पॉलिसी को लेने के दिन से ही रिस्क कवरेज शुरू हो जाता है।

मैच्युरिटी कैल्कुलेटर –
वार्षिक प्रीमियम : 10,314 रुपए ( इस राशि का वार्षिक, मासिक, छमाही, तिमाही या फिर रोजाना भुगतान किया जा सकता है)
प्लान अवधि :  20 साल
सम एश्योर्ड : तीन लाख रुपए
लॉयल्टी एडिशन : 97500 रुपए (4.5 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से) |

You might also like
Leave a comment