Pune Police News | किरायेदार की जानकारी पुलिस स्‍टेशन में देने की कोंढवा पुलिस की अपील

0

कोंढवा पुलिस स्‍टेशन में आयोजित प्रॉपर्टी किराये पर देने वाले एजेंटों की बैठक में पुलिस ने दिया निर्देश

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Police News | घर मालिक और किरायेदार के बीच रेंट एग्रीमेंट (लिव एंड लाइसेंस) होने के बाद घर मालिक को पुलिस स्‍टेशन में जाकर इसकी जानकारी देना आवश्यक है. साथ ही प्रॉपर्टी किराये पर देने वाले एजेंटों को भी किरायेदार की जानकारी दिए गए नमूना फार्म में भरकर पुलिस स्‍टेशन में जमा कराने के निर्देश कोंढवा पुलिस स्‍टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोनवणे ने दिए है. (Pune Police News)

कोंढवा पुलिस स्‍टेशन में मंगलवार (दि.25) और बुधवार (दि.26) को प्रॉपर्टी किराये पर देने वाले एजेंटों की बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान कोंढवा परिसर के 150 एजेंट उपस्थित थे. यह जानकारी संतोष सोनवणे ने दी है. इस बैठक में किरायेदारों की जानकारी दिए गए नमूना फार्म में भरकर देने की जरुरत है. साथ ही फॉर्म के साथ किरायेदार का आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट का जिरोक्‍स और रजिस्टर रेंट एग्रीमेंट आदि कागजात, पहले जहां रह रहे थे वहां का पता पुलिस स्टेशन में जमा कराने को लेकर निर्देश दिए गए.(Pune Police News)

कोंढवा पुलिस स्‍टेशन की सीमा में घर मालिकों, प्रॉपर्टी किराये पर देने वाले
एजेंटों को किरायेदार की जानकारी पुलिस स्‍टेशन को दे, अन्यथा उनके खिलाफ
आईपीसी 188 के तहत केस दर्ज किया जाएगा.
इसके अलावा सोसायटी के चेयरमैन, सेक्रेटरी को भी किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की जरूरत है.
पुलिस वेरिफिकेशन के बिना किरायेदार को सोसायटी में प्रवेश नहीं दे.
ऐसा पाए जाने पर प्रचलित कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, यह चेतावनी दी गई है.

इस संदर्भ में पुलिस स्टेशन सीमा में जगह जगह बैनर लगाने और पंपलेट लगाने
के लिए पंपलेट का वितरण बैठक में किया गया है.
साथ ही बैनर व पंपलेट पुलिस स्टेशन की सीमा में आने वाले सोसायटियों के गेट पर लगाया गया है.
यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोनवणे ने दिया है.

Web Title :  Pune Police News | kondhwa police appeal to give information of tenants to police station

Aakash BYJU’S | आकाश बायजूस ने लांच की अपनी सबसे बड़ी बहुप्रतीक्षित परीक्षा
ANTHE 2023, कक्षा सातवीं-बारहवीं के छात्रों को मिलेगा 100% तक स्कॉलरशिप और कैश अवार्ड पाने का मौका

Pune Crime News | शातिर अपराधी को MPDA कानून के तहत किया गया दूसरे जेल में शिफ्ट;
पुलिस आयुक्त रितेश कुमार की 33वीं कार्रवाई

You might also like
Leave a comment