Gautami Patil | नृत्यांगना गौतमी पाटिल के पिता का पुणे में निधन

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Gautami Patil | प्रसिद्ध नृत्यांगना गौतमी पाटिल के पिता का पुणे के बिबवेवाडी के हॉस्पिटल में निधन हो गया है. उनका नाम रवींद्र पाटिल है. कुछ दिनों पूर्व वे लावारिश अवस्था में मिले थे. बिबवेवाडी भाग के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था. इसी बीच सोमवार को उनका निधन हो गया.(Gautami Patil)
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार गौतमी के माता पिता अलग रहते है. गौतमी अपने मां के साथ रहती है. पिछले कुछ दिनों से उनके पिता रवींद्र पाटिल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. धुले के पास सूरत हाईवे के दुर्गेश चव्हाण को वे लावारिश अवस्था में मिले थे. शुरुआत में उनकी पहचान नहीं हो पाई थी. उन्होंने धुले के जिला हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया था. उनके पास के आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई थी. (Gautami Patil)
इसके बाद चव्हाण ने गौतमी से संपर्क किया. गौतमी उन्हें उपचार के लिए पुणे लाई थी.
बिबवेवाडी भाग के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था.
उपचार के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया.
धनकवडी के श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार हुआ है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Maharashtra Crime News | ACP, DCP, CP कोई भी हो, मेरे सामने आने की पुलिस की ताकत नहीं’,
खुद को पत्रकार बताकर रंगदारी मांगने वाला एकनाथ अडसूल के खिलाफ केस दर्ज, मची खलबली