नंदूरबार पुलिस ने केवल 2 दिनों में रोका दूसरा बाल विवाह

0

नंदुरबार : पुलिसनामा ऑनलाइन – Nandurbar Police | नंदूरबार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए केवल 2 दिनों में दूसरा बाल विवाह रोका है. महत्वाकांक्षी मुहिम ऑपरेशन क्षमता 8 मार्च 2023 से शुरू की गई है. अब तक नंदुरबार जिले के 634 ग्राम पंचायतों में से 615 ग्राम पंचायतों में बाल विवाह विरोधी प्रस्ताव पास किए गए है. पुलिस ने दो दिन पूर्व शहादा तालुका के प्रकाशा में होने वाले बाल विवाह को रोका था. अब इसके बाद पुलिस ने अक्कलकुवा तालुका के सोरापाडा के बाल विवाह को रोका है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल ने दी है. (Nandurbar Police)

 

अक्कलकुवा तालुका के सोरापाडा में एक नाबालिग लड़की की उसी गांव के एक लड़के साथ आदिवासी रीति रिवाज से 3 मई 2023 को बाल विवाह होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल को गुप्त मुखबिर के जरिए मिली थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए अक्कलकुवा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर राजेश गावित ने बाल विवाह रोकने का आदेश देकर लड़की के अभिभावक की काउंसलिंग करने का निर्देश दिया.

 

अक्कलकुवा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर राजेश गावित और अक्षता सेल ने अधिक जानकारी जुटाई. पता चला कि 3 मई को विवाह होने वाला है. इस पर लड़की के जन्म तारीख को लेकर पूछताछ कर आधार कार्ड मांगा. इस लड़की की उम्र 15 वर्ष है जबकि लड़के की उम्र 18 वर्ष 10 महीने है. इसके बाद पुलिस ने लड़के और लड़की के अभिभावक की काउंसलिंग की. इस तरह से नंदूरबार पुलिस ने केवल 2 दिनों में दूसरा बाल विवाह रोका है.

 

पुलिस अधीक्षक पी.आर. पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक निलेश तांबे, अक्कलकुवा विभाग के उप विभागीय पुलिस अधिकारी संभाजी सावंत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राजेश गावित, पुलिस उपनिरीक्षक रितेश राऊत, पुलिस उपनिरीक्षक अंकिता बाविस्कर, पुलिस नाईक सुनील पवार, पुलिस कांस्टेबल पंकज जिरेमाली की टीम ने इस बाल विवाह को रोका है.

 

Web Title :- Nandurbar Police | Nandurbar police prevented second child marriage in just 2 days

 

इसे भी पढ़ें

 

पुणे क्राइम न्यूज : विमाननगर पुलिस स्टेशन – व्यापारी की बेरहमी से पिटाई कर रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र राज्य सरकार की ओर से एक और दो जून को रायगढ़ में मनाया जाएगा शिवराज्याभिषेक समारोह

‘तुम्हे दिखाता हूं, मेरी काफी बड़ी पहचान है’ यह कहकर उसने पकड़ी पुलिस की कॉलर

You might also like
Leave a comment