बड़ी खबर: त्रिपुरा में अब दुबारा होगा वोटिंग, भारत निर्वाचन आयोग ने दिया आदेश 

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – देश में दिनों लोकसभा चुनाव 2019 शुरू है। हर तरफ चुनावी माहौल गरम है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत निर्वाचन आयोग ने 11 अप्रैल को हुए त्रिपुरा में पश्चिम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 168 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य घोषित कर दिए है। यानि की अब वहां दुबारा वोटिंग होगी। अब ये विटिंग 12 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।

इससे पहले भी यहां निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा (पूर्व) लोकसभा क्षेत्र में खराब कानून व्यवस्था के कारण 18 अप्रैल को होने वाला मतदान मंगलवार को टालने की घोषणा की थी। बाद में कहा कि यहां अब 23 अप्रैल को चुनाव कराये जायेंगे। आयोग ने बताया था कि वहां कानून व्यवस्था निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विशेष पुलिस प्रर्यवेक्षक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने कहा था कि ‘‘वहां जिस प्रकार की कानून व्यवस्था है ….वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है।’’

You might also like
Leave a comment