बीएमसी ने की तैयारी..मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बनेगा नया क्वारंटाइन सेंटर

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए मुंबई नगरपालिका ने ज्यादा से ज्यादा क्वारंटाइन बेड बनाने की तैयारी में है। इसके लिए उसने वानखेड़े स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में बदलने के लिए पत्र लिखा है। बीएमसी उपायुक्त हर्षद काले ने बताया कि यहां 800 बेड का ऑक्सीजन युक्त क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में बनें क्वारंटाइन सेंटर की तरह यह भी आधुनिकता सुविधाओं से लैस होगा। इसमें ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल की सुविधाएं होंगी, जिसमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा। यहां खास तौर से उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी जो कि कोरोना के अत्याधिक जोखिम वाले लोग हो इसके साथ ही साथ कुछ इमरजेंसी स्टाफ के लिए भी रहने का प्रबंध कराया जाएगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण वानखेड़े स्टेडियम को अपने कब्जे में लिया जाएगा, और इसके लिए जो भी खर्च आएगा उसे बाद में चुका दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया था। उसी वक्त मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 1576 नए मामले सामने आए थे, जबकि इतने वक्त में ही 49 लोगों के मौत का आंकड़ा सामने आया हुआ था। अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,671 हो गई है।

You might also like
Leave a comment