हिम्मत है तो गैरकानूनी क्लब और होटल को तोड़ कर दिखाए, मंत्री जीतेन्द्र आव्हाड की चुनौती

0

मीरारोड, 31 अक्टूबर – आयुक्त डॉ. विजय राठौड़ अब बहुत ईमानदारी व कर्तव्य निभाने वाले है तो पूर्व विधायकों के क्लब और होटल को तोड़े, हमारे कार्यकर्ताओं का होटल अनाधिकृत बताकर किसे खुश करने के लिए तीन बार तोडा। मैं 124 गैरकानूनी होटल की सूची देता हूं उनमे से 24 होटल भी तोड़ने की हिम्मत दिखाए। ऐसी सीधी चुनौती गृहनिर्माण मंत्री जीतेन्द्र अव्हाड ने मीरा रोड में राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों को मेलावा में दिया।

मीरा भाईंदर शहर एक व्यक्ति या एक पार्टी की मालकियत नहीं है। पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता का नाम न लेते हुए आव्हाड ने कहा कि यहां पूर्व विधायक के विरोध में विधानसभा में सबसे ज्यादा आवाज मैंने उठाई। मैं आयुक्त को सार्वजानिक रूप से कहता हूं पूर्व विधायक के 711 क्लब, सी एन रॉक होटल पर कार्रवाई करे । आप बहुत ईमानदार और कर्तव्यवान है तो इन कंस्ट्रक्शन को तोड़े। लेकिन किसी की उस पर कार्रवाई करने और बोलने की हिम्मत नहीं है। हमारे एक कार्यकर्ता के होटल को तीन बार तोडा गया। मेरे पास 124 गैरकानूनी होटल की सूची हूं उनमे से 24 होटल भी तोड़ने की हिम्मत दिखाए।

मनपा के अधिकारी एक पार्टी के होने की वजह से अलग तरह से देखते है। कौन अधिकारी क्या करते है कितने सालों से किस पद पर बैठे है, कैसे भ्रष्टाचार हुआ इसकी पूरी सूची जेब में लेकर घूमता हूं। हमें हमारा काम करने दे आप अपना काम करे। लेकिन राष्ट्रवादी कार्यकर्ता का गला दबाने का प्रयास किया तो इसका जबाव दिया जाएगा।

सीमेंट रोड के ठेके और कार्य की जांच होगी
मीरा भाईंदर में सीमेंट की सड़क का ठेका करोड़ों रुपए बढाकर दिए गए। इसके बावजूद काम अटका पड़ा है और इसके निरकृष्ट होने की खबर एक न्यूज़ पेपर ने छापी है। इसकी पूरी जानकारी राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष संतोष पेंडुरकर ने दी। आव्हाड ने कहा कि इसमें 100% भ्रष्टाचार हुआ है। आप स्थानीय विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक सबकी शिकायत करे। मेरे भी प्रत ले। उन्होंने इस कार्य की जांच का आश्वासन दिया है ।

You might also like
Leave a comment