ईडी की पूछताछ के डर से ठाणे के सीए ने की आत्महत्या

0

ठाणे, 19 अक्टूबर – एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी ) और मुंबई आर्थिक क्राइम ब्रांच दवारा शुरू जांच में पूछताछ और गिरफ़्तारी के डर से मुंबई के चार हज़ार करोड़ रुपए के घोटाले वाले कॉक्स एंड किंग्स लिमिटेड ट्रनर मॉडीसन इस इंटरनेशनल टूर्स कंपनी के सीए सागर सुहास देशपांडे (38, नि. चरई. ठाणे ) दवारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है। खास बात ये है कि टिटवाला स्थित घर के लिए वारिस का रजिस्ट्रेशन करने के लिए उनसे दो सप्ताह पहले ही पूछताछ किये जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है।

हज़ारों करोड़ की गड़बड़ी को लेकर कंपनी के कई डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे संबंधित कंपनी पर तीन अलग अलग केस दर्ज किये गए है। इसी कंपनी के सीए सागर से भी इस मामले में मुंबई पुलिस के आर्थिक क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी। उनसे फिर से 13 अक्टूबर को पूछताछ की जानी थी. उससे पहले 11 अक्टूबर की शाम 4 बजे वे टिटवाला जाने की बात अपने पिता सुहास देशपांडे से कहकर गए। लेकिन 12 अक्टूबर को उन्होंने कल्याण रेलवे के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। करीब पांच दिनों यानी 17 अक्टूबर को परिवार को उनकी मौत की खबर पुलिस ने दी।

बताया जा रहा है कि ईडी दवारा उनकी गिरफ़्तारी होने का डर उन्हें सता रहा था। उन्होंने अपने कुछ दोस्तों को भी बताया था। इसके बाद आत्महत्या का विचार पक्का किया। लेकिन इससे पहले टिटवाला के घर के किरायेदारों से रूम एग्रीमेंट करने और उस घर के लिए वारिस को लेकर उनसे पूछा गया था। टिटवाला में किरायेदार से करार समाप्त होने में अभी डेढ़ महीने का समय बचा था। लेकिन ऑडिट शुरू होने की बात कहकर उन्होंने जल्द एग्रीमेंट किरायेदार से 9 अक्टूबर को नया करार किया था। उस वक़्त उनके किरायेदार ने घर का वारिस तय करने की बात कही थी. तलाकशुदा सागर वारिस किसे बनाने वाले थे यह साफ नहीं हो पाया है।

दो सप्ताह पहले ही आत्महत्या करना तय किया था
सागर ने घर का वारिस तय करने के लिए क्या करना होगा ? इस संबंध में किरायेदार से पूछा था। सोसाइटी के सेक्रेटी या बिल्डर से रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह किरायेदार ने दी थी। उन्होंने दो सप्ताह पहले ही आत्महत्या करने की बात निश्चित कर ली थी।

You might also like
Leave a comment