‘इस’ चीज की होली जलाकर लोगों ने मनाया जश्न

0

पिंपरी : पुलिसनामा ऑनलाईन – गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स पर लगाए जाने वाले शास्तीकर को रद्द करने की मांग को लेकर पिंपरी-चिंचवड़ नागरी कृति समिति द्वारा गुरुवार को मनपा में मोर्चा निकाला गया। आंदोलनकारियों ने शास्तीकर के लिए जारी किए गए नोटिस की होली जलाई। यहां आंदोलनकारियों की सभा में नेताओं ने शास्तीकर रद्द करने की मांग की।

आकुर्डी स्थित खंडोबा मंदिर में सुबह 11 बजे शुरू किया गया मोर्चा कालभोरनगर, चिंचवड एवं मोरवाड़ी मार्ग से मनपा भवन पहुंचा। मोर्चे में भोसरी के पूर्व विधायक विलास लांडे, मनपा में विपक्षी नेता दत्ता साने, पूर्व महापौर अपर्णा डोके, वैशाली धोडेकर, नगरसेविका वैशाली कालभोर, विनया तापकीर, नगरसेवक मयूर कलाटे, नाना काटे, पंकज भालेकर, प्रवीण भालेराव, सचिन चिखले, संजय वाबले, नगरसेविका पूर्णिमा सोनवणे, संगीता ताम्हाणे, धनंजय भालेकर, शिवसेना के गुटनेता राहुल कलाटे, पूर्व नगरसेवक राजेंद्र जगताप, मानव कांबले, रिंग रोड व रेडजोन के पदाधिकारी, पिंपरी-चिंचवड़ लघु उद्योग संघटना के अध्यक्ष संदीप बेलसरे, पूर्व महापौर व सामाजिक कार्यकर्ता मारुति भापकर तथा बड़ी संख्या में शास्तीकर पीड़ित नागरिक शामिल हुए।आंदोलनकारियों ने शास्तीकर रद्द करने तथा गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन्स नियमित किए जाने की मांग नारों व फ्लैक्स के माध्यम से की व शास्तीकर हेतु जारी किए गए नोटिस की होली जलाई।

You might also like
Leave a comment