Pune Pimpri Chinchwad Police News | ‘फ्री पास’ को लेकर सांसद डॉ. अमोल कोल्हे के गंभीर आरोप के बाद पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे द्वार संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

Pune Pimpri Chinchwad Police News | Regarding ‘free pass’ Police Commissioner Vinay Kumar Choubey took strict action against the concerned after MP Dr. Amol Kolhe’s serious allegations

 पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Pimpri Chinchwad Police News | फ्री पास नहीं देने पर शिवपुत्र संभाजी महानाटक का मंचन पिंपरी चिंचवड में नहीं होने देंगे. इस तरह की धमकी पुलिस द्वारा देने का आरोप राष्ट्रवादी के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने लगाया था. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. संबंधित पुलिस कर्मचारी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है.

पिंपरी पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस नाइक महेश नाले को निलंबित कर दिया गया है. शिवपुत्र संभाजी महानाटक का पिंपरी के एचए ग्राउंड में मंचन शुरू हो रहा है. नाशिक, कोल्हापुर, छत्रपति संभाजीनगर, कराड में हुए शिवपुत्र संभाजी महानाटक के मंचन को पुलिस से अच्छा सहयोग मिला था. पिंपरी में एक पुलिस ने फ्री पास नहीं देने पर महानाटक का मंचन नहीं होने देने की धमकी देने की बात सांसद डॉ. अमोल कोल्हे ने कही थी.
इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस को इसके लिए समझाने की मांग गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यूजर्स ने भी इसे लेकर पुलिस पर जमकर उल्टे सीधे कामेंट किए. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर विनय कुमार चौबे ने पिंपरी पुलिस स्टेशन के पुलिस नाइक महेश नाले पर निलंबन की कार्रवाई की है. डीसीपी डॉ. विवेक पाटिल ने इस मामले की विस्तृत जांच कर इसकी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपी है.

Web Title :- Pune Pimpri Chinchwad Police News | Regarding ‘free pass’ Police Commissioner Vinay Kumar Choubey
took strict action against the concerned after MP Dr. Amol Kolhe’s serious allegations

 

 

इसे भी पढ़ें

ACB Demand Case | एंटी करप्शन न्यूज : 25 हजार की रिश्वत मामले में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर पवार
के खिलाफ एसीबी द्वारा केस दर्ज

Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : कोंढवा पुलिस स्टेशन – डिब्बा नहीं देने पर मारपीट में पत्नी की मृत्यु;
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

Koregaon Park Police Station | पुणे के हाई फाई परिसर कोरेगांव पार्क में आखिर चल क्‍या रहा है ? फल फूल रहे धंधे !