पुणे से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन , 13 समर स्पेशल रवाना कर मध्य रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड

0

पुणे : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से गोरखपुर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
गाड़ी सं. 01453 पुणे से गोरखपुर विशेष गाड़ी दिनांक 16, 23 एवं 30 अप्रैल को पुणे से  शुक्रवार 8.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.40 पर गोरखपुर पहुचेंगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 01454 गोरखपुर से पुणे विशेष ट्रेन 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई को गोरखपुर से रविवार 13.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 05.00 बजे पुणे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में 20 जनरल सिटिंग कोच रहेंगे। यह गाड़ी रास्ते में दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा,  कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग़, गोंडा, तथा बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।

मध्य रेल ने 14 अप्रैल को रिकॉर्ड 13 समर स्पेशल किया रवाना

मध्य रेल  ने  14 अप्रैल को मुंबई और पुणे से रिकॉर्ड 13 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन उत्तर एवं पूर्वी भारत की ऒर चला कर यात्रियों को भारी राहत पहुँचाई है। इस वैश्विक कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती के बावजूद मध्य रेल के समर्पित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप ही यह संभव हो पाया। मध्य रेल द्वारा अभी तक 230 समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है और  आवश्यकता होने पर अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चला रहे हैं साथ ही एक बार पुनः स्पष्ट किया जाता है कि लंबी दूरी की घोषित सभी नियमित औऱ समर स्पेशल चलती रहेंगीं।

You might also like
Leave a comment