चीन में अब तक सबसे बड़ा प्रक्षेपण, एक रॉकेट से 13 उपग्रहों को किया कक्षाओं में स्थापित

0

बीजिंग. ऑनलाइन टीम – चीन ने शुक्रवार को 13 उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में स्थापित करा दिया। इनमें 10 उपग्रह अर्जेंटीना के हैं। इसे विदेशी उपग्रहों का सबसे बड़ा प्रक्षेपण माना जा रहा है। इन उपग्रहों में अर्जेंटीना की कंपनी सैटेलॉजिक द्वारा निर्मित 10 वाणिज्यिक दूर संवेदी उपग्रह भी शामिल थे। इस प्रोजेक्ट की सफलता के साथ ही चीन के हाथ एक बड़ी कामयाबी लग गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ‘लांग मार्च-6’ रॉकेट ने उपग्रहों के साथ शांग्सी प्रांत के तायुन उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से उड़ान भरी। इन उपग्रहों में अर्जेंटीना की कंपनी ‘सैटेलॉजिक’द्वारा निर्मित 10 वाणिज्यिक दूर संवेदी उपग्रह भी शामिल थे। लांग मार्च रॉकेट श्रेणी का यह 351वां प्रक्षेपण था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रक्षेपण लॉग मार्च रॉकेट श्रेणी का 351वां प्रक्षेपण था। अर्जेंटीना के साथ हुए समझौते के आर्थिक पक्ष के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन ग्रेट वॉल कंपनी के उपाध्यक्ष फू झिहेंग ने चीन के समाचार पत्र से पिछले वर्ष कहा था कि यह समझौता करोड़ों अमेरिकी डॉलर का है।

बता दें कि चीन अंतरिक्ष में लगातार लंबी छलांग लगाता जा रहा है। बीजिंग साल 2020 तक 60 टन का मानवयुक्त अंतरिक्ष केंद्र बनाने की योजना बना रहा है। इससे पहले चीन को 16 देशों के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र परियोजना से अमरीका के प्रतिरोध के बाद बाहर कर दिया गया था। बावजूद इसके वह लगातार अपने मिशन में आगे बढ़ता रहा।

You might also like
Leave a comment