कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत को धमकी मामले में कार्रवाई की मांग 

0

मुंबई : पुलिसनामा ऑनलाईन – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता सचिन सावंत को फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से दी जा रही गाली-गलौच और धमकी के मामले में सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेताओं को इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोरात, विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता नसीम खान आदि नेताओं ने विधानभवन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा. ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सावंत का यह लोकतांत्रिक अधिकार है कि  वह सरकार की नीतियों को लेकर टिका-टिप्पणी करे्ं.

लेकिन इसके लिए उन्हें 2015 से ही धमकियां दी जा रही हैं. इस संबंध में उन्होंने पुलिस से भी शिकायत की है. लेकिन आज तक इस मामले में कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस नेता सावंत के खिलाफ सोशल मीडिया में अत्यधिक आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और गाली-गलौच करने व धमकी देने वाले खुद को खुलेआम राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे का समर्थक बताते हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि दरअसल सावंत ने पंकजा मुंडे सहित कुछ अन्य मंत्रियों को लेकर एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया था. इस ट्वीट के बाद से ही सावंत को धमकी दी जा रही है. विधानसभा में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने कहा कि इस मामले में कड़ी कारर्वाई न किया जाना सही नहीं है. हम इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

You might also like
Leave a comment