कोरोना का असर…बिना टच किए एटीएम से निकलेगा पैसा, बैंक कर रहे हैं तैयारी

0

मुंबई : पोलिसनामा ऑनलाइन – रोज लाखों लोग लोग एटीएम का इस्तेमाल करते हैं और कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसलिए बैंक अब ऐसे एटीएम की तैयारी कर रहे हैं, जिनसे पैसा निकालने के लिए टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े बैंकों ने स्मार्टफोन के इस्तेमाल से पैसों की कार्डलेस निकासी के एप विकसित किए हैं, लेकिन ये कोरोना के संक्रमण से पहले बनाए गए थे। इनके लिए एटीएम को टच करना पड़ता है। इसने आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

ऐसी है योजना : एजीएस ट्रांजेक्ट देश में बैंकों के लिए 70 हजार एटीएम मैनेज करती है। कंपनी दो बैंकों के लिए कॉन्टेक्टलेस एटीएम सॉल्यूशन पर काम कर रही है। साथ ही उसकी चार अन्य बैंकों से भी इस बारे में बात चल रही है। इसके लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव करना होगा, लेकिन इसमें 8 हफ्ते का समय लग सकता है।

यह होगी प्रक्रिया : अब पेमेंट्स कंपनी एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजीज ने इसका एक प्रोटोटाइप बनाया है। इसमें स्क्रीन पर क्यूआर कोड स्कैन करने के बात मशीन से इंटरफेस के लिए बैंक के मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाता है। कॉन्टेक्टलेस एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर को स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए बैंक के स्मार्टफोन एप का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद वह अपने मोबाइल पर निकासी राशि और एटीएम पिन डालेगा और मशीन को टच किए बिना कैश कलेक्ट करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि एटीएम कार्ड की तुलना में क्यूआर कोड आधारित प्रोसेस से पैसा निकालना सुरक्षित है। इसमें कार्ड स्किम किए जाने का खतरा नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया तेज है और इसमें अधिकतम 25 सेकेंड का समय लगता है। उन्होंने कहा कि हर बैंक के मौजूदा एप में इस एप्लिकेशन को जोड़ा जा सकता है।

You might also like
Leave a comment