जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन! देश में 30 से अधिक वैक्सीन ट्रायल स्टेज में, पीएम मोदी ने ली जानकारी

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – दुनिया की कई देशों की नजर अब भारत पर है। दरअसल कोविड-19 को लेकर भारत में 30 से अधिक वैक्सीन विकास के विभिन्न चरणों में हैं और इनमें कुछ ट्रायल के लिए तैयार हैं। इसकी जानकारी विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी। जानकारी के मुताबिक, पीएम ने कोरोना वायरस टीका विकास पर मंगलवार को एक कार्यबल की बैठक की अध्यक्षता की।

पीएम ने की समीक्षा –
इस दौरान पीएम ने वायरस का टीका विकसित करने, औषधि खोज, रोग-निदान और परीक्षण में भारत के प्रयासों की मौजूदा स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की। आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई समीक्षा में शैक्षिक समुदाय, उद्योग और सरकार के असाधारण रूप से साथ आने का संज्ञान लिया गया। बयान में कहा गया, ‘उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संकट में जो संभव है, वह वैज्ञानिक कार्यप्रणाली की हमारी नियमित शैली का हिस्सा होना चाहिए।’

30 से भी अधिक वैक्सीन पर किया जा रहा काम –
बैठक में यह बताया गया कि 30 से भी अधिक भारतीय वैक्सीन पर काम किया जा रहा है और इनमें से कुछ का ट्रायल किया जायेगा। इसी तरह दवा की श्रेणी में भी चार तरह की दवाओं पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा पौधों के अवशेषों और कुछ उत्पादों की भी वायरस विरोधी गुणों के लिए जांच की जा रही है।

पीएम ने दिए सुझाव –
प्रधानमंत्री मोदी ने दवा की खोज के लिए कंप्यूटर साइंस, रसायन विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मिलकर किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि इस बारे में एक हैकाथन आयोजित किया जाना चाहिए। इसमें सफल उम्मीदवारों को स्टार्टअप कंपनियों द्वारा दवा के विकास कार्यों में लगाया जाना चाहिए।

You might also like
Leave a comment