कोरोना के नए स्ट्रेन से इंग्लैंड में त्राहिमाम, लेकिन  WHO ने  कहा- यह अभी बेकाबू नहीं  

December 22, 2020

नई दिल्ली . ऑनलाइन टीम : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राहत की खबर दी है। उसका कहना है किब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अभी ‘आउट ऑफ कंट्रोल’ यानी नियंत्रण से बाहर नहीं गया है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि मौजूदा उपयों के साथ इस पर काबू पाया जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैंकॉक ने दावा किया था कि कोरोना वायरस का यह नया रूप नियंत्रण से बाहर है।

बहरहाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकाल विभाग के चीफ माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कोरोना महामारी के दौरान हमने कई जगहों पर इससे भी ज्यादा संक्रमण दर देखी है और हमने इस पर काबू भी पाया। स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, मगर इसे बिना कुछ कदम उठाए ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है।  मौजूदा वक्त में हमारे पास कोरोना से बचने के लिए जो उपाय हैं, वे सही उपाय हैं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरी दुनिया दहशत में है। कोविड-19 के वायरस की तुलना में इसका यह नया स्ट्रेन 70 फीसदी अधिक खतरनाक है। इस वजह से भारत समेत दुनियाभर के करीब 40 से अधिक देशों ने विमान सेवा पर रोक लगा दी है।  जर्मनी, इटली, बेल्जियम, डेनमार्क, बुल्गारिया, आयरिश रिपब्लिक, तुर्की और कनाडा के ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद फ्रांस ने भी ब्रिटेन के लिये अपनी सीमाएं बंद करने का फैसला किया है। वहीं, भारत ने भी ब्रिटेन जाने या वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिन अन्य देशों और क्षेत्रों ने ब्रिटेन की यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है उनमें हांगकांग, इजराइल, ईरान, क्रोएशिया, अर्जेंटीना, मोरक्को, चिली और कुवैत शामिल हैं।