Coronavirus : पुणे में 24 घंटे में ‘कोरोना’ से 6 की मौत, 57 पॉजिटिव, 168 मरीज डिस्चार्ज

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन युद्ध स्तर पर काम कर रहे है। पुणे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अच्छी बात यह है कि 168 लोग कोरोनामुक्त हुए। कोरोना वायरस की वजह से पुणे में अब कुल 320 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुणे शहर में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 6529 है। जिनमें से 3950 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वर्तमान में शहर में 2259 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 174 गंभीर रोगियों का इलाज चल रहा है और उनमें से 46 का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है। गौरतलब हो कि पिछले दो हफ्तों में पहली बार कुछ सुकून देने वाले आंकड़े सामने आए हैं।