Coronavirus : लगातार हो रहे मौत से भड़का अमेरिका, चीन को सजा देने की तैयारी!

0

वॉशिंगटन : पोलिसनामा ऑनलाइन – अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत का आकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब मौत का अकड़ा 60 हजार पार हो गया है। लगातार हो रहे मौत से अब अमेरिका चीन पर भड़क गया है। अमेरिका लगातार चीन को इस वायरस के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी पक्षपात का आरोप लगा चुके हैं।

एक रिपोर्ट में बताया है कि ट्रंप प्रशासन कोरोना वायरस महामारी के लिए कई मोर्चों पर चीन को दंडित करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना तैयार कर रहा है, जिसमें कई कठोर कदम उठाने पर विचार हो रहा है। प्रशासन के अंदर के सूत्रों का कहना है कि अमेरिका की तरफ से चीन पर प्रतिबंधों सहित कई अन्य कदम उठाए जा सकते हैं। इनमें अमेरिकी ऋण दायित्वों को रद्द करने और नई व्यापार नीतियों को तैयार करने जैसे उपाय शामिल हैं। इन सब के अलावा चीन के मामले में जहां-जहां अमेरिकी भूमिका हैं वहां सब जगह अमेरिका विचार कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमें अर्थव्यवस्था को फिर से सुधारना है, हमें इस बारे में सावधान रहना होगा कि हम यह कैसे करेंगे। लेकिन हम चीन को यह सबक सिखाने के तरीके खोजेंगे कि उनके कार्य पूरी तरह से निंदनीय हैं। हालांकि यह कब और कैसे होगा इस बारे में नहीं बताया गया है।

दबाव में खुफिया विभाग –
खुफिया विभाग पर भी प्रशासन की तरफ से भारी दबाव है। यह पता लगाने के लिए कि क्या चीन के वुहान में प्रयोगशाला से वायरस निकला गया है या इस पर कोई और बात है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार इस बात को लेकर दबाव बनाए हुए हैं कि इसका पता जल्द से जल्द निकाला जाए। अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी ने बताया कि वह दिन-रात इस पर जुटे हुए है। जल्द कुछ न कुछ जानकारी जरूर हासिल करेंगे।

इधर ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि चीन उन्हें फिर से राष्ट्रपति के रूप में देखना नहीं चाहता है क्योंकि अमेरिका उनके व्यापार सौदे के माध्यम से काफी लाभ प्राप्त कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने पिछले सप्ताह कहा था कि मुझे पूरा विश्वास है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने जो कुछ भी किया, उसके लिए एक कीमत चुकानी होगी, और अमेरिका से निश्चित तौर पर चुकानी होगी।

You might also like
Leave a comment