दिल्ली हिंसा : दिन व दिन बढ़ रहा मौत का अकड़ा, अब तक 46 पार, नाले से निकल रही हैं लाशें

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन – नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अभी तक 46 लोगों की मौत हो गई है जबकि 200 से अधिक घायल हो गए हैं। पीछे दो तीन दिनों से दिल्ली शांत है। कोई हिंसक वारदात नहीं हुए है। हालांकि इस हिंसा को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 46 लोगों की मौत के बाद अब केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है। सभी पहलु की जांच की जा रही है।

इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल हिंसा प्रभावित इलाकों के नाले से अब लाशें निकल रही हैं। पिछले दो दिनों में इन नालों से चार लाशें निकली हैं। सोमवार सुबह गोकुलपुरी नाले से एक और लाश बरामद हुई है। इससे पहले रविवार को भी इस इलाके के नालों से 3 शव मिले थे, जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक 334 एफआईआर दर्ज की हैं। जबकि 33 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 44 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।

You might also like
Leave a comment