Devrishi Narad Patrkar Samman | वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध देवचक्के, अरुण मेहेत्रे, सुषमा नेहरकर, आशुतोष मुगलीकर को देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा

Devrishi Narad Patrkar Award | Senior journalists Aniruddha Devchakke, Arun Mehtre, Sushma Neharkar and Ashutosh Mughalkar have been awarded the Devarshi Narad Journalism Award

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के हाथों शनिवार को पुरस्कारों का वितरण

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Devrishi Narad Patrkar Samman | विश्व संवाद केंद्र और डेक्कन एजुकेशन सोसायटी द्वारा संयुक्त रुप से हर वर्ष दिया जाने वाला आद्य पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकारिता पुरस्कार का वितरण शनिवार१९ अगस्त की सुबह १०.3० बजे होगा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, मीडिया के जानकार और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक शहजाद पूनावाला के हाथों फर्ग्युसन कॉलेज के एम्फी थिएटर में एक विशेष समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा. यह जानकारी विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अभय कुलकर्णी और डेक्कन एजुकेशन सोसायटी के नियामक मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. रवींद्र आचार्य ने दी है. इस मौके पर डेक्कन एजुकेशन सोसायटी के नियामक मंडल परिषद सदस्य मिलिंद कांबले उपस्थित थे.(Devrishi Narad Patrkar Samman)

अभय कुलकर्णी ने कहा कि, इस पुरस्कार कार्यक्रम का यह १2वां वर्ष है. देवर्षी नारद के नाम पर यह पुरस्कार हर वर्ष दिया जाता है. पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले चार पत्रकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार के रुप में सीनियर पत्रकार को २१ हजार रुपए जबकि अन्य तीन पुरस्कार ११ हजार रुपए कैश व स्मृति चिन्ह होगा.(Devrishi Narad Patrkar Samman)

इस बार वरिष्ठ पत्रकार पुरस्कार नगर के अनिरुद्ध देवचक्के को जबकि अन्य तीन पुरस्कार के लिए अरुण मेहेत्रे, सुषमा नेहरकर, आशुतोष मुगलीकर का चयन हुआ है.

इससे पूर्व यह पुरस्कार ’ए बी पी माझा’के संपादक राजीव खांडेकर, ’झी२४ तास’के डॉ. उदय निरगुडकर, ’तरुण भारत’ बेलगांव के संपादक किरण ठाकुर, ’दिव्य मराठी’के संपादक प्रशांत दीक्षित, ’महाराष्ट्र टाइम्स’के संपादक पराग करंदीकर, ’लोकसत्ता’ पुणे के निवासी संपादक मुकुंद संगोराम, वरिष्ठ पत्रकार कै. दिलीप धारूरकर, वरिष्ठ पत्रकार भाऊ तोरसेकर ’आज का आनंद’ के संपादक श्याम अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत अत्रे, नाशिक के देशदूत के संपादक वैशाली बालाजीवाले आदि को दिया गया है. यह जानकारी उन्होंने दी.(Devrishi Narad Patrkar Samman)

यह कार्यक्रम शनिवार १९ अगस्त २०२3 की सुबह १०.3० बजे फर्ग्युसन कॉलेज के ‍एम्फी थिएटर में
होगा. इस मौके पर शहजाद पूनावाला का ‘सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया युग में पत्रकारिता’
विषय पर व्याख्यान होगा. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर डेक्कन एजुकेशन सोसायटी के परिषद व
नियामक मंडल के अध्यक्ष डॉ. शरद कुंटे होंगे. इस समारोह में मीडिया सेक्टर के पत्रकार व नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील विश्व संवाद केंद्र और डेक्कन एजुकेशन सोसायटी की तरफ से की गई है.

इस मौके पर डॉ. रवींद्र आचार्य ने डेक्कन एजुकेशन सोसायटी की तरफ से विभिन्न मीडिया सेक्टर में
उपलब्ध शिक्षा के मौके और डेक्कन एजुकेशन सोसायटी के स्वायत्त डीईएस पुणे यूनिवर्सिटी की जानकारी दी.

राष्ट्रीय विचारों से प्रेरित विश्व संवाद केंद्र देशभर में कार्य करती है.
विभिन्न राज्यों में इसके 3० केंद्र कार्यरत है. पुणे के केंद्र की स्थापना २०१४ में हुई थी.
पश्चिम महाराष्ट्र इस केंद्र का कार्यक्षेत्र है. विश्व संवाद केंद्र राष्ट्रीय विचारों का प्रसार-प्रचार का कार्य करती है.
इसके लिए केंद्र से मीडिया से जुड़ी जानकारी की लेनदेन कर समन्वय रखा जाता है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

बाप निकला निर्दयी; अपनी १६ वर्षीय नाबालिग बेटी से की छेड़छाड़, पत्नी के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म

पीएमपी से जाते वक्त भीड़ में युवती से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार

धंधा करना हो तो हमें हफ्ता देना होगा; शेवालवाडी चौक में गुंडों का उत्पात