सैकड़ों लोगों का सहारा छीन गया ; रतनलाल बाफना का निधन

0

जलगांव, 16 नवंबर – शाकाहार के प्रणेता, स्वर्णनगरी जलगांव के नाम को देशभर में पहुंचाने वाले, सोना व्यवसायी आर. सी. बाफना ज्वैलर्स के संचालक रतनलाल सी. बाफना (86 ) का सोमवार 16 नवंबर को निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का शाम पांच बजे अहिंसा तीर्थ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बाफना के निधन से जलगांव के व्यापारी, उधोग, सामाजिक क्षेत्र में शोक का वातावरण फ़ैल गया है। सैकड़ों लोगों के ऊपर दुखों का पवाह ढह गया है। पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य ख़राब होने की वजह से उनका इलाज चल रहा था।

जलगांव में एक छोटे से दुकान से सोने का बिज़नेस शुरू करने वाले बाफना ने अपने विश्वास, जिद्द, पारदर्शिता के दम पर जलगांव का सोना देश भर में पहुंचाया। एक छोटे से दुकान से बड़े शो रूम तक का सफर करते हुए बाफना ने इस बिज़नेस के जरिये सैकड़ों लोगों को रोजगार दिया था। धीरे धीरे औरंगाबाद, नाशिक जैसे अलग अलग शहरों में बाफना ज्वैलर्स का ब्राँच शुरू किया गया। इसके साथ ही जलगांव में गोशाला शुरू करके बेजुवान की मदद की।

शैक्षणिक मदद
बाफना ने बिज़नेस सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए आर्थिक संकट के फंसे लोगों को सहारा दिया। साथ ही कई जरूरतमंद छात्राओं की शिक्षा में मदद कर उन्हें सहारा दिया। बाफना अपने पीछे पत्नी, बेटा, बहु, रिश्तेदारों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गए है। जैन समाज के लिए बड़ा योगदान बिज़नेस, गोरक्षा सहित बाफना ने जैन धार्मिक साधु संतों, मुनि के लिए निवास स्थान, धर्मशाला शुरू किया था।

You might also like
Leave a comment