किसी भी हालत में न करें बैंक अकाउंट, पिन और ओटीपी शेयर: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी किया है। डिपार्टमेंट ने सभी टैक्सपेयर्स को सावधान किया है। विभाग ने कहा कि फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज के बहकावे में न आएं और किसी भी सूरत में अपने बैंक अकाउंट, पिन, ओटीपी और पासवर्ड और सें संबंधित जानकारी किसी अनजान सोर्स के साथ शेयर न करें। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस बारे में एसएमएस और ईमेल के जरिए सभी को जागरूक कर रहा है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक विभाग द्वारा कभी भी फोन, एसएमएस या ई-मेल के जरिए करदाताओं से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पिन, ओटीपी, पासवर्ड या ऐसी ही कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है।

ऐसे करें फिशिंग ई-मेल की पहचान –
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि फिशिंग ई-मेल की पहचान सावधानी से करें। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ बातें बताई हैं। जिस आईडी से मेल आया है, उसे ध्यान से देखें। उसमें या तो गलत स्पेलिंग होगी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट से मिलता-जुलता कोई दूसरा नाम होगा।

बचाव के लिए न करें ये काम –
– ऐसे किसी मेल के साथ अचैटमेंट को न खोलें।
– मेल में दिए गए किसी लिंक को क्लिक न करें।
– अगर आप धोखे से किसी लिंक को क्लिक कर दें तो उसमें कहीं भी अपने बैंक एकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि की निजी जानकारी इंटर न करें।

You might also like
Leave a comment