Pune Cyber Crime News | पुणे साइबर क्राइम न्यूज़ : चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन – बाणेर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर का क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करने के बहाने डेढ़ लाख की ठगी

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Cyber Crime News | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आए क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के बहाने साइबर ठग ने ओटीपी हासिल कर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाया है. इस मामले में बाणेर के 41 वर्षीय युवक ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता एक सॉफ्टवेयर कंपनी के मानव संसाधन विभाग में काम करते है. उनकी एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की अवधि समाप्त हो रही थी. इसलिए बैंक ने उन्हें नया क्रेडिट कार्ड उनके घर के पते पर भेजा. वे जब कार्यालय में काम कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड डिवीजन से बोल रहा है. नये क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए उनके मोबाइल पर आया ओटीपी मांगा. शिकायतकर्ता ने बैंक से फोन आया है, यह सोचकर ओटीपी बता दिया. इसके बाद उनके बैंक एकाउंट से 45 हजार 57, 46 हजार 57, 45 हजार 697 और 7 हजार 164 रुपए के चार ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख 44 हजार 816 रुपए निकालकर ठगी की.

 

शिकायतकर्ता ने बैंक के वेबसाइट पर जाकर चेक किया तो देखा कि उनके ट्रांजेक्शन का ओटीपी उनकी मोबाइल पर न आकर उसके मोबाइल फोन पर गया दिखा. उनका नया क्रेडिट कार्ड एक्टिव करते हुए साइबर ठग ने इसका एक्सेस खुद के पास रखकर ठगी की.

 

Web Title :- Pune Cyber ​​Crime News | Chatushringi Police Station – A Software Engineer in Baner was cheated of Rs 1.5 lakh on the pretext of activating a credit card

 

 

इसे भी पढ़ें

You might also like
Leave a comment