सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने चालक ने बदला रिक्शे का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर

0

नई दिल्ली.  पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है। एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया कि कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियम फॉलो होते हैं। रिक्शे की डिजाइन देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने चालक को जॉब का ऑफर दिया है। यह वीडियो कहां का है फिलहाल ये तो पता नहीं लग सका है, लेकिन वीडियो में देखने से रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल का लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कहा- देश की क्षमता को देख मैं हैरान : इस रिक्शा को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि कोई भी सवारी एक दूसरे को टच नहीं हो सकेगी। रिक्शा में चालक के अलावा 4 सवारी आराम से बैठ सकती हैं। हर सवारी के बैठने के लिए अलग सेक्शन बनाया गया है, जिससे कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूरी तरह से ख्याल रखा गया है। आनंद महिंद्रा को रिक्शा चालक का यह आइडिया बहुत पंसद आया। महिंद्रा ने कंपनी के कार्यकारी निदेशक (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर से इस ड्राइवर को रिसर्च एंड डिवेलपमेंट टीम में बतौर एडवाइजर अपॉइंट करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘हमारे देश के लोगों की तेजी से नया खोजने की और नई परिस्थितियों में ढल जाने की क्षमता देख मैं हमेशा हैरान रह जाता हूं।

You might also like
Leave a comment