सिंगापुर से आई अच्छी खबर…अध्ययन में दावा, 20 मई तक भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना

0

सिंगापुर.पोलिसनामा ऑनलाइन – भारत के लिए सिंगापुर से अच्छी खबर आई है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया है कि हिंदुस्तान से कोरोना वायरस के 20 मई तक खत्म होने का अनुमान है। अलग-अलग देशों के संदिग्ध, संक्रमित और स्वस्थ होने वाले मरीजों के मॉडल का विश्लेषण करने के बाद यह भविष्यवाणी की गई है।

इस महामारी ने अलग-अलग देशों में जिन-जिन तारीखों पर मोड़ लिया, उसका भी अध्ययन किया गया। सिंगापुर में किए गए इस अध्ययन में केंद्र सरकार के दावे पर मुहर लगाई गई है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दावा किया था कि अगर 16 मई तक लॉकडाउन का पालन किया जाए, तो कोरोना वायरस का नया केस नहीं आएगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस पर भारत नियंत्रण पा लेगा।

केंद्र सरकार ने कहा था : सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बाहर आने की कवायद के तहत कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट इलाके में दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं हैं। इसके अलावा शराब की दुकानों और मॉल की दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं है।

अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश : इस वैश्विक महामारी की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है, जहां अब तक कोरोना वायरस के 9 लाख 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 52 हजार 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद मौत के मामले में इटली का नंबर दूसरा है, जहां कोरोना वायरस से 25 हजार 960 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि कोरोना के मरीजों की संख्या के मामले में स्पेन दूसरे नंबर पर है।

You might also like
Leave a comment