Pune Crime News | गुंडा भांजे ने मामा से मारपीट कर पैसे छीनकर रिक्शा लेकर भागा
पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | गुंडा भांजे ने रिक्शा चालक मामा को बुलाया. मामा ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट कर जेब से जबरदस्ती पैसे निकाल लिए. इसके बाद उनका रिक्शा जबरन छीनकर ले गया.(Pune Crime News)
इस मामले में सचिन मदन बनसोडे (उम्र४४, नि. भोपले चौक, कैम्प) ने लष्कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भांजा आकाश गोरख कांबले (नि. भोपले चौक, कैम्प) को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथी अविनाश ऊर्फ बंड्या के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों शातिर अपराधी है. यह घटना गोलीबार मैदान के पास कैन्टोंमेंट हॉस्पिटल के पास सोमवार की सुबह पौने 12 बजे हुई.(Pune Crime News)
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सचिन बनसोडे रिक्शा चालक है. जबकि आकाश कांबले उनका भांजा है. कांबले ने शिकायतकर्ता को फोन कर बुलाया. उसके बुलाने पर बनसोडे रिक्शा लेकर वहां गए. वहां कांबळे ने उनसे एक हजार रुपए मांगे.
उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो कांबले ने मामा को रिक्शा
से बाहर निकाल कर हाथ से थप्पड़ मारा. उनकी जेब से १ हजार ५० रुपए जबरदस्ती
निकालकर धक्कामुक्की की.
अविनाश ने मामा के हाथ से रिक्शा की चाबी छीन ली.
इसके बाद दोनों आरोपी रिक्शा लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने आकाश कांबले को गिरफ्तार कर लिया है. सहायक पुलिस निरीक्षक गायकवाड मामले की जांच कर रहे है.
Join our WhatsApp Group, Telegram, facebook page and Twitter for every update
Pune Accident News | बीआरटी में बस की आमने सामने से टक्कर;
नगर रोड के हादसे में चालक सहित २९ लोग जख्मी