दवा और दुआ का असर…5 महीने का बच्चा 32 दिन रहा कोमा में, आखिर में जीत ली कोरोना से जंग

0

रियो डी जनेरियो : समाचार ऑनलाइन – ब्राजील में एक पांच महीने का बच्चा वायरस से जंग जीतने में सफल रहा है। डॉम नामक इस बच्चे को जन्म के कुछ ही दिनों बाद बच्चे को COVID-19 हो गया था। डॉक्टरों को पहले लगा कि यह बैटरियल इन्फेक्शन है, लेकिन जब दवा के बावजूद उसकी तबीयत नहीं सुधरी तो हम उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हुए टेस्ट में पता चला कि डॉम को कोरोना वायरस है। डॉम के पिता वैगनर एंड्रेड ने बताया कि उसे सांस लेने में कुछ कठिनाई हो रही थी। उसे इलाज के लिए रियो डी जेनेरियो के प्रो-कार्डियको अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसने 54 दिन बिताए और उनमें से 32 दिन वह कोमा में वेंटिलेटर पर रहा। डॉक्टरों के मुताबिक, डॉम अब पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डॉम के पिता ने बताया कि 14 जून को उनका बेटा छह महीने का हो जाएगा। वह घर पर सबके साथ उसका जन्मदिन मनाएंगे।

ऐसे आया चपेट में : बताया जा रहा है कि वैगनर और उनकी पत्नी डॉम के साथ एक रिश्तेदार के यहां गए थे, इसी दौरान में कोरोना की चपेट में आकर वह संक्रमित हो गया। डॉम के पूरी तरह ठीक होने से परिवार ने राहत की सांस ली है। डॉम की मां विवियन मोंटेइरो ने कहा, जब हमें पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है, तो हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए, लेकिन भगवान ने आख़िरकार हमारी प्रार्थना सुन ली।’

ब्राजील में कोरोना मीटर ऊपर : बता दें कि ब्राजील में कोरोना की रफ्तार बेलगाम हो गई है। यह लैटिन अमेरिकी देश वैश्विक महामारी का एपीसेंटर बन गया है। यहां अब तक कोरोना के 465,166 मामले सामने आ चुके हैं और 27,878 लोगों की मौत हुई है। 12 महीने तक की उम्र वाले कम से कम 25 बच्चे भी कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं।

You might also like
Leave a comment